इंदौर की दुखद घटना: PM मोदी के सभी स्वागत कार्यक्रम स्थगित

1426

इंदौर की दुखद घटना: PM मोदी के सभी स्वागत कार्यक्रम स्थगित

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन को लेकर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रहीं थी, लेकिन इंदौर के मंदिर में हुई दुखद घटना के उपरांत भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोड-शो, पुष्प वर्षा एवं किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने बताया कि इंदौर के पटेल नगर मंदिर की घटना में 35 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हुई है।भारतीय जनता पार्टी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं पूरे प्रशासन द्वारा घटना के रेस्क्यू ऑपरेशन करने के सभी प्रयास किये गए, जिससे अनेक श्रद्धालुओं को बचाने में सफलता मिली है।

 

वी डी शर्मा ने बताया कि इस घटना में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक श्रद्धालुओं को मुआवजा देने की घोषणा की है।

शासन-प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भोपाल पधार रहे हैं।वे आर्मी के कार्यक्रम के पश्चात् MP को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं जब वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।