Sad News: केदारनाथ यात्रा में भूस्खलन से धार जिले के एक ही परिवार से 3 श्रद्धालुओं की मौत,4 घायल

CM ने मृतकों के परिवार जनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए

677

Sad News: केदारनाथ यात्रा में भूस्खलन से धार जिले के एक ही परिवार से 3 श्रद्धालुओं की मौत,4 घायल

भोपाल: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में मध्य प्रदेश के धार जिले के एक ही परिवार से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 4 श्रद्धालु घायल भी हो गए जिनका उपचार चल रहा है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज X पर पोस्ट किया कि केदारनाथ यात्रा में धार जिले के एक ही परिवार से तीन श्रद्धालुओं के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है।

IMG 20240910 WA0060

मृतकों के परिवार जनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और उपचाराधीन चार घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। उन्होंने बताया कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार के अधिकारी उत्तराखंड सरकार के संपर्क में लगातार हैं।