Saddened by Death of a Friend, Suicide : दुर्घटना में दोस्त की मौत से दुखी दूसरे दोस्त ने आत्महत्या की!

आत्महत्या से पहले वीडियो रिकॉर्ड करके परिवार को भेजा और फांसी लगाई! 

689

Saddened by Death of a Friend, Suicide : दुर्घटना में दोस्त की मौत से दुखी दूसरे दोस्त ने आत्महत्या की!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

 

Rajgarh (Dhar) : उज्जैन से दर्शन करने के बाद झाबुआ लौट रहे दो बाइक सवार दोस्त दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तो उसका दोस्त मौत का सदमा बर्दास्त नही कर सका और उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोस्त ने फांसी लगाने से पहले वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने बताया कि वह अपने दोस्त की दुर्घटना में मौत के कारण खुद भी जान दे रहा है।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के तहत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर नलखेड़ा चौकड़ी के समीप सोमवार रात दो दोस्त नरवेसिह पिता बाबू (29 वर्ष) तथा कांति पिता बूचा (28 वर्ष) निवासी फुलदांवडी (झाबुआ) उज्जैन दर्शन करने के बाद अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने आ रही एक बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में नरवेसिह की मौत हो गई।

उसका दोस्त कांति अपने दोस्त की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित ग्राम दलपुरा के समीप पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव फांसी पर लटका देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद राजगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

मरने से पहले परिजनों को भेजा वीडियो

अपने दोस्त की मौत से आहत कांति ने मरने से पहले अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। परिजनों को भेजे इस वीडियो में युवक आदिवासी बोली में कह रहा है ‘सभी लोगों से कह रहा हूं कि मेरा दोस्त मर गया है, मैं भी मर रहा हूं, किसी को परेशान मत करना, घर वालों को भी परेशान मत करना। मेरा खास दोस्त था इसलिए मैं भी मर रहा हूं।’ युवक ने वीडियो में बताया कि वह राजगढ़ रोड़ चौकड़ी पर पेड़ के नीचे मर रहा है।

 

दोनों में थी गहरी दोस्ती

युवक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों जहां भी साथ जाते थे साथ ही जाते थे। दोनों युवक सोमवार सुबह उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए निकले थे। जहां से लौटते समय राजगढ़ के समीप आमने-सामने बाइक टकराने से हादसा हुआ। जिसमें एक दोस्त की मौत हो गई। इसी से दुखी होकर दूसरे दोस्त ने भी अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि दोनों युवकों के बीच गहरी दोस्ती थी। बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, तो उसके दोस्त ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले अपने परिजनों को वीडियो रिकॉर्ड कर भेजा था। युवक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। दूसरी बाइक पर सवार एक युवक घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है। मामले की विवेचना की जा रही है।