सागर के कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत हो रहे हैं 30 जून को रिटायर,जानिए कौन IAS अधिकारी ले सकते हैं उनका स्थान!

1004

सागर के कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत हो रहे हैं 30 जून को रिटायर,जानिए कौन IAS अधिकारी ले सकते हैं उनका स्थान!

भोपाल: सागर संभाग के कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत इसी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके स्थान पर 2009 बैच के किसी अधिकारी को सागर कमिश्नर पदस्थ किया जा सकता है।

इस संबंध में बताया गया है कि गुना के पूर्व कलेक्टर 2009 बैच के IAS अधिकारी सतेंद्र सिंह का नाम आगे है। उन्हें सागर कमिश्नर बनाया जा सकता है।

राज्य शासन इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी कर सकती हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले से जुड़े एक मंत्री, जो गुना के प्रभारी मंत्री रहे हैं, सतेंद्र सिंह को सागर का कमिश्नर बनाना चाहते हैं।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मंत्री की बात का सरकार पर कितना असर होता है और उनकी मंशा अनुसार
सतेंद्र सिंह को सागर का कमिश्नर बनाया जाता है या नहीं?