Sagar-Damoh Road : ₹2100 करोड़ की लागत से सागर-दमोह रोड को 4 लेन बनाया जाएगा!
Bhopal : मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में अनेक सड़क परियोजनाएं चल रही हैं। पर, एक जिले को कई बड़े प्रोजेक्ट की सौगातें ही मिल गई। सागर में बायपास का काम जल्द शुरु होने वाला है, वहीं सागर से भोपाल 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है। इसी दौरान सागर को एक और अहम रोड प्रोजेक्ट मिल गया। यहां ₹2100 करोड़ की लागत से सागर-दमोह रोड को 4 लेन बनाया जाएगा। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय साधिकार समिति की बैठक में इसे स्वीकृति दी गई। अब इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
Also Read: Fake Police Officer : नकली एडिशनल एसपी बनकर भोपाल के थाने में पहुंची युवती, पर पकड़ी गई!
सागर-दमोह रोड यानी SH-63 को अपग्रेड किया जा रहा है। यह 2-लेन सड़क जल्द ही 4-लेन में बदल जाएगी। सागर में NH-934 के साथ Y-जंक्शन से शुरू होने वाली यह सड़क दमोह में X-जंक्शन पर समाप्त होती है। सागर-दमोह सड़क सागर और दमोह जिलों से होकर गुजरती है। दोनों जिलों के लिए सबसे अहम यह रोड पारसोरिया, गढ़ाकोटा, रोन और बंसा जैसे शहरों को जोड़ती है। 4 लेन में बदलने से यहां से गुजरते हजारों वाहन चालकों को आने जाने में सुविधा हो जाएगी। सागर दमोह 4 लेन प्रोजेक्ट की कुल डिजाइन लंबाई करीब 77 किमी की है।
Also Read: Energetic Nalini Tai : अपनी सक्रियता और ऊर्जा से उम्र को अंगूठा दिखाती नलिनी ताई!
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पिछले दिनों इस अहम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। सागर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में डिप्टी सीएम ने बताया था कि यह प्रोजेक्ट 2100 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा और सागर-दमोह सड़क 4 लेन बनेगी।