सागर के मानसिंह पटेल की गुमशुदगी का मामला, सुप्रीम कोर्ट के SIT गठन के आदेश का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया स्वागत
सागर: सागर के मानसिंह पटेल की गुमशुदगी के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के SIT गठन के आदेश का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उसके परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
मंत्री राजपूत ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश में मेरे खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की गई है और न ही कोई नोटिस जारी किया गया है और ना ही आज तक बुलाया गया है। मेरे राजनीति षड्यंत्रकारियों द्वारा, विरोधियों द्वारा जो साजिश रची गई थी, न्यायालय से मुझे उसमें पूरा न्याय मिला है।
उन्होंने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ मैं न्यायालय जाऊंगा, जरूरत हुई तो उनके खिलाफ मानहानि का केस भी दायर करूंगा।
मंत्री राजपूत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि इस मामले में अननोन व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की जाय।मेरे खिलाफ कोई जजमेंट सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिया है।