Sai Pallavi : चर्चा हैं कि शादीशुदा एक्टर को डेट कर रही हैं साई पल्लवी?

681
sai pallavi

Sai Pallavi : चर्चा हैं कि शादीशुदा एक्टर को डेट कर रही हैं साई पल्लवी?

  साई पल्लवी एक भारतीय अभिनेत्री है जिन्हें उनके सिंपल लुक, सुन्दर स्माइल के लिए भी जाना जाता है, तो चलिए जान लेते है उनके बारे में पूरी जानकारी साई पल्लवी का नाम तब ज्यादा मशहूर हो गया जब उन्होंने 2 करोड़ के फेयरनेस क्रीम के ऐड को भी ठुकरा दिया | साई पल्लवी को Film Fare अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चूका है | साई ने अपनी मेडिकल की पढाई Tbilisi Sate Medical University, Tbilisi, Georgia से 2016 में पूरी की है | इसके बाद साई ने 2020 में Foreign Medical Graduate Examination (FMGE) की Trichy में परीक्षा दी, साई ने MBBS किया हुआ है | 

रिपोर्ट्स के मुताबिक साई पल्लवी साउथ में एक प्रोजेक्ट के 2.5 से 3.0 करोड़ चार्ज करती है | साई की Net Worth लगभग 40 करोड़ है | साई विज्ञापनों और ब्रांड की प्रमोशन के जरिये भी अच्छी कमाई कर लेती है |

  साई पल्लवी इस वक्त काफी चर्चा में हैं और वो ज्यादातर दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए जानी जाती है। लेकिन इस वक्त उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसा सामने आया है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है।

Sai Pallavi B`day: Special Video Release

पता चला है कि साई पल्लवी एक शादीशुदा एक्टर को डेट कर रही हैं। ना सिर्फ वो शादीशुदा है बल्कि उनके बच्चे भी है। सिनेजोश की रिपोर्ट के अनुसार, साईं का एक शादीशुदा आदमी के साथ अफेयर ने सभी को चौंका दिया है,

खासकर उनके फैंस काफी हैरान हैं और इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन इस बीच साई पल्लवी के फैंस लगातार ने रिएक्ट कर रहे है और उनका कहना है कि ये खबर पूरी तरह से फर्जी है और ये सिर्फ अफवाह है।

साई ने नहीं किया रिएक्ट

साई पल्लवी की तरफ से इस खबर को लेकर किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। हालांकि जब ऐसी खबरें वायरल होती हैं और तूल पकड़ लेती हैं तो सेलिब्रिटीज अक्सर अपना पक्ष स्पष्ट करते हैं। अब तक, हम इन रिपोर्टों को महज अफवाहें मानकर खारिज कर सकते हैं और धैर्यपूर्वक अभिनेत्री के अपने असली इरादों का खुलासा करने का इंतजार कर सकते हैं।

Janhvi Kapoor ने शेयर किया शॉकिंग हेल्थ अपडेट:”मेरे लिवर एंजाइम और लिवर प्रोफाइल में बहुत गड़बड़ी थी

साई पल्लवी की आने वाली फिल्म

इस वक्त साई पल्लवी रामायण फिल्म का हिस्सा हैं और काफी जल्दी रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म काफी बड़े बजट में बन रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में साई पल्लवी लोगों को इंप्रेस करने वाली हैं। अक्सर उनकी सादगी की तारीफ होती रहती है। रामायण एक ऐसा प्रोजेक्ट हैं जिसमें ढेरों सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक सिर्फ रणबीर कपूर के नाम का खुलासा हुआ है।