Said CM to Scindia : इमरती देवी ने सिंधिया को CM संबोधित किया, फिर बोला बजरंगबली ने जुबान से निकलवाया!

मीडिया ने पूछा तो बात पलटते हुए कहा हमारे दिल्ली के नेता CM तय करेंगे!

861

Said CM to Scindia : इमरती देवी ने सिंधिया को CM संबोधित किया, फिर बोला बजरंगबली ने जुबान से निकलवाया!

Gwalior : ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं में यदि किसी को सिंधिया का कट्टर समर्थक कहा जाए, तो निश्चित रूप से वे मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष और भाजपा की नेता इमरती देवी ही होंगी। इसलिए कि वे सिर्फ अपने समर्थन की कट्टरता ही नहीं दिखाती, उतनी ही वाचाल भी है। सिंधिया को मुख्यमंत्री कहने से भी वे कभी नहीं चूकती! वे पहले भी सिंधिया को मुख्यमंत्री बता चुकी है और आज फिर ग्वालियर में यही हुआ। उन्होंने मंच पर बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कहा। बाद में जब मीडिया ने इस पर उनसे सवाल पूछे तो उनका कहना था यह भगवान की मर्जी है उन्होंने मुंह से निकाल दिया।

लेकिन, बाद में अपनी बात को संभालते हुए यह भी कहा कि जो दिल्ली में हमारे नेता बैठे हैं, वह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बने
ग्वालियर में भाजपा की संभागीय समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ‘हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया।’

इन दोनों वाक्यों के बीच में इमरती देवी एक बार सिंधिया की तरफ देखकर मुस्कुराईं और फिर आगे बोलती चली गईं। जब इमरती देवी से सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो बजरंग बली जी की कृपा है। जो निकल जाए सो निकल जाए।