Saif Ali Khan Case: बच्चे जैसा दिखता है सैफ का हमलावर ,गले में गमछा, पीठ पर बैग… सीढ़ियों से दबे पांव उतर गया ,पहली तस्वीर आई सामने !
मुंबई. सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर सामने आ गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह सीढ़ियों से नीचे उतरता नजर आ रहा है. गुरुवार तड़के रात 2 बजकर 33 मिनट पर सीसीटीवी में संदिग्ध की तस्वीर रिकॉर्ड हुई है, जिसे पुलिस अब सबके सामने जाहिर कर दिया है. संदिग्ध हमलावर के कंधे पर एक बैग भी दिखाई दे रहा है. उसने डार्क टी-शर्ट पहन रखी है और गले में लाल गमछा भी डाला हुआ है.तस्वीर में कथित हमलावर बच्चे जैसा नजर आ रहा है।
घटना के संबंध में पुलिस ने सैफ के घर पर काम करने वाली दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है, जिनमें से एक से पूछताछ कर छोड़ दिया गया है, जबकि दूसरे से पूछताछ जारी है. पुलिस इस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. घटना की जांच के लिए पुलिस की तरफ से 10 टीमों का गठन किया गया है.
घटना गुरुवार रात करीब दो बजकर तीस मिनट के करीब की है। जानकारी के अनुसार एक घरेलू सहायिका ने घर में घुसे इस शख्स को देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनकर सैफ अली खान कमरे में आए और घर में घुसे शख्स से भिड़ गए, जिसके बाद दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान अभिनेता को छह बार चाकू मारा गया। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं। घरेलू सहायिका को भी मामूली चोटें आईं। घायल सैफ अली खान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Saif Ali Khan Attack : सैफ अली पर हमला करने वाले की पहचान हुई, मुंबई पुलिस का दावा!