Saif Ali Khan:15 हजार करोड़ की शत्रु संपत्ति को बचाने के लिये सैफ अली खान ने दायर की अपील!

175

Saif Ali Khan:15 हजार करोड़ की शत्रु संपत्ति को बचाने के लिये सैफ अली खान ने दायर की अपील!

भोपाल। राजधानी में 15 हजार करोड़ की शत्रु संपत्ति को बचाने के लिये अब अभिनेता सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर की ओर से शत्रु संपत्ति के संबंध में हाईकोर्ट के स्टे हटाने के मामले में अपील दायर कर दी गयी है। बताया गया कि अपील गृह मंत्रालय के फ्रीडम फाइटर एवं रिहेबिलेटेशन सेंटर में की है। नवाबी संपत्ति के प्रकरण पर वकीलों का कहना है कि भोपाल नवाब की संपत्तियों के मालिकाना हक के मामले में अब यहां सुनवाई होगी।

भोपाल नवाब की 15 हजार करोड़ की संपत्ति को 2015 में शत्रु संपत्ति के दायरे में लाया गया। शत्रु संपत्ति के लिए जिमेदार प्राधिकरण ने दस साल पहले इसके संबंध में निर्देश जारी किए थे। इसके खिलाफ हाईकोर्ट ने स्टे दिया था। इस पर दिसंबर 2024 में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने स्टे हटाते हुए प्रभावितों को तीस दिन के भीतर अपील करने का समय दिया था। अपील दायर हुई या नहीं इस संबंध में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं आयी है। नवाबी संपत्ति से जुड़े अधिवक्ताओं का दावा है कि अपील की जा चुकी है।

संपत्ति बचाने कोर्ट का भी रुख

इस बीच नवाबी संपत्ति से हटकर जो लोग प्रभावित क्षेत्र में हैं वे आशंका के आधार पर कोर्ट का रुख कर रहे हैं। नवाबी प्रापर्टी के मामलों में अभी लोगों के पास विकल्प है। वे गृह मंत्रालय के फ्रीडम फाइटर एवं रिहेबिलेटेशन सेंटर में अपील दायर कर सकते हैं। इसके लिए प्रावधान है। इस प्रावधान के तहत अधिनियम में पूरी कानूनी प्रक्रिया है।

*_दस्तावेजों की जांच_*

दूसरी तरफ अपनी अपनी संपत्ति को बचाने के लिये सिटीजन वेलफेयर फोरम के सदस्य भी एक्टिव हो गये हैं। इस संबंध में वह दस्तावेजों से लेकर रिकॉर्ड तक का ब्योरा जांच रहे हैं ताकि पक्ष मजबूत रख सकें। इस मामले में इन दस्तावेजों की जांच की जाएगी जिसमें यह पाया जाएगा कि उनमें से कितने असली हैं और कितने नहीं। इस मामले में ईदगाह से लेकर खानूगांव, बैरागढ़, कोहफिजा की भी काफी जमीन विवादों में है।