सकलेचा बोले : विधायक जी मैं, आपको खुला चैलेंज देता हूँ….!

जानिए क्या हैं माजरा !

1225

सकलेचा बोले : विधायक जी मैं, आपको खुला चैलेंज देता हूँ….!

Ratlam : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में जोश है, उत्साह हैं और विशेषकर शब्दबाणों के माध्यम से एक दूसरे पर सियासी वार किए जा रहे हैं। मंगलवार रात कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा की आमसभा शहर के कस्तूरबा नगर मैन चौराहा पर हुई। आमसभा में विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा ने अपनी आने वाली सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे वचन पत्र में 1227 वचन हैं, हम इन पर काम करेंगे।

उन्होंने विधायक काश्यप को आड़े हाथों लेते हुए सियासी तीर चलाते हुए कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। पानी प्रतिदिन मिलने का डिंडोर पीटा गया और शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को पानी के लिए जहमत उठाना पड़ रही है। सड़कों को हर क्षेत्र में खोद दिया गया है और उन कारियों के पैबंद लगाए जा रहे हैं। जिसे पेंचवर्क कहा जा रहा है। पारस सकलेचा ने विधायक काश्यप को खुला चैलेंज किया है कि आप आमसभा करें तो मैं उसका जवाब दूँगा।

WhatsApp Image 2023 11 08 at 12.24.32

उन्होंने काश्यप की अहंकारी से तुलना करते हुए कहा कि अहंकार में 3 चीजें चली जाती हैं वह हैं धन, वैभव और वंश।यकीन ना आए तो देख लो रावण, कौरव और कंस को। अभी हाल ही में हमने दशहरा मनाया, दशहरे में रावण का वध होता है, रावण भी राजा हुआ करता था, उसमें बहुत सारे गुण थे, लेकिन उसमें 3 अवगुण भी थे जिसके कारण उसका विनाश हुआ। रावण में अहंकार, क्रोध और कामवासना थी… यह मैं नहीं बोल रहा, यह रामचरितमानस बोल रही है।

रावण कितना भी दुबला हो या मोटा हो, एक सिर का हो या 10 सिर का। 21 फीट, 51 फीट का हो 101 फीट का।मरना रावण को ही है। रतलाम में विधायक जी ने पोस्टर लगाकर बताया कि रतलाम को महानगर बनाएंगे, अब महानगर बनने के लिए शहर की जनसंख्या 1 करोड़ होनी चाहिए, रतलाम की आबादी 2011 में 2 लाख 44 हजार थी, अभी बढ़कर सवा तीन लाख से एकदम डेढ़ करोड़ कैसे हो गई भगवान ही जाने।

आमसभा को कर्नाटक से आए गुरमीत सिंह सलूजा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है, आप सरल सहज कांग्रेस के उम्मीदवार पारस सकलेचा दादा को ही वोट दें।

WhatsApp Image 2023 11 08 at 12.22.28

वहीं युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने पानी की समस्या पर जोर देते हुए कहा कि हमेशा विधायक जी उद्घाटन करते रहते हैं और शहर में पानी की समस्या ज्यों की त्यों है। हर बार अख़बारों में खबर छपती है रोज नल से पानी देंगे। कब देंगे? उसका कोई भरोसा नहीं। हर थोड़े दिन में विधायक जी का काम है उद्घाटन करना और बहुमान करवाना। आप लोगों ने कभी विधायक जी को सड़कों पर चलते हुए नहीं देखा, क्योंकि वह तो महलों में रहने की आदी हैं।

उनको क्या मालूम है कि शहर के लोग धूल खा रहे हैं। जाट ने कहा कि विधायक काश्यप के महल में 4 दरवाजे हैं, जैसे-जैसे चुनाव आते हैं चारों दरवाजे जनता के लिए एक एक करके खुलते जाते हैं और जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं चारों दरवाजे एक एक करके आम जनता के लिए वापस बंद हो जाते हैं।