सकलेचा बोले बुजुर्गों की सेवा और आशीर्वाद से नैया पार लग सकती हैं !

मिल रहा जनता का अपार स्नेह, युवा नेता मयंक जाट का जारी हैं महा जनसम्पर्क अभियान!

950

सकलेचा बोले बुजुर्गों की सेवा और आशीर्वाद से नैया पार लग सकती हैं !

 

Ratlam : शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” का बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निरन्तर जनसंपर्क का दौर जारी है।इधर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट भी पार्टी के विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में जी जान से लगे हुए हैं।उन्होंने लगातार दूसरे दिन जनसंपर्क कर घर-घर पहुंच मतदाताओं से 17 नवंबर को अपना आशीर्वाद कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा को देने की प्रार्थना की।

 

बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी “दादा” फ्रीगंज रोड स्थित क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती चौहान के निवास पहुंचे।यहां बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और कहा की हमें बुजुर्गो की सेवा करनी चाहिए।महिला पार्षद होते हुए भी आपके अंदर क्षेत्र की जनता के अलावा परिवार के बुजुर्गों के प्रति समय निकालना अत्यंत सराहनीय हैं।

 

सकलेचा का फ्रीगंज रोड स्थित विजय सिंह चौहान के निवास पर जोरदार स्वागत हुआ और रहवासियों ने शुभकामनाएं दी।जनसंपर्क के दौरान न्यू रोड पर ललित खाती (लाला) की चाय की होटल पर ललित खाती ने दादा को चाय पिलाई तथा आश्वासन दिया कि हम वोट आपको ही देंगे।

 

इधर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में वार्ड नंबर 3 और 4 में धुआंधार जनसम्पर्क किया।बड़ी संख्या में युवाओं के साथ जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने घर-घर पहुंच बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर पारस सकलेचा को मतदान के माध्यम से आशीर्वाद देने की विनती की।इस दौरान रहवासियों ने जिलाध्यक्ष मयंक जाट को आश्वासन दिया की वह उनकी विनती को पूरा करेंगे।

 

*कल इन क्षेत्रों में होगा कांग्रेस का जनसम्पर्क*

2 नवंबर को प्रातः वार्ड नंबर 34, 36 तथा शाम को वार्ड नंबर 25 तथा 26 में जनसंपर्क रहेगा।वार्ड नंबर 34 में सुबह 10 बजे दिल बहार चौराहे से जनसम्पर्क की शुरुआत होगी जिसका समापन गीता मंदिर रोड पर महेंद्र कटारिया के निवास पर रहेगा। वार्ड नंबर 36 महेंद्र कटारिया के घर से जनसम्पर्क प्रारंभ होकर शनि मंदिर पर समापन किया जाएगा।

IMG 20231101 WA0100

इसका रूट दिलबर चौराहा,स्टेशन रोड, मकडावन गली,भूत बंगला,टीआईटी रोड से गीता मंदिर गुलमोहर कॉलोनी,सैयद अली दरगाह,मित्र निवास कॉलोनी,कालिका माता मंदिर,महालक्ष्मी नगर, वकील कॉलोनी,पुरोहित जी का वास व शनि मंदिर पर समापन होगा।

शाम को 4:00 बजे से जनसंपर्क लोकेंद्र नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर मौलाना आजाद नगर,माली कुआ,जुनी कलालसैरी,लक्ष्मी नगर चौराहा,बिचलावास, देवनारायण मंदिर दानीपुरा,चार चक्की चौराहा,धबाईजी का वास तथा थावरिया बाजार चौराहे पर समापन किया जाएगा।

IMG 20231101 WA0098

*यह रहें पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद*

जनसंपर्क के दौरान बुधवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे,यास्मीन शैरानी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, क्षेत्रीय मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना,सुजीत उपाध्याय सोनू व्यास,गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह,उपनेता कमरूद्दीन करवाया,पार्षद मीनाक्षी सेन,संजय दवे, अमरसिंह शेखावत,जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन,डा. मुस्तफा महू वाला,केज़ार मनासी,भरत सेन,प्रदीप राठौड़,अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी,राजेश प्रजापत,सुशील मेहता,कुतबी पाया,मंसूर भाई मुस्तफा,जोंटी भाई,मुस्तफा आदि कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।