भिषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए हुएं सकोरे वितरित
Ratlam : जय मां अम्बे शक्ति सामाजिक सेवा समिति सागोद परिवार की ओर से एवं समस्त भक्त जनों के सहयोग से जगत जननी राज राजेश्वरी मां जगदम्बा एवं भेरू जी के में दरबार में नवचंडी यज्ञ पूर्णाहुति, आदिशक्ति की महाआरती और 7 वां महा प्रसादी भण्डारा निर्विघ्न एवं बड़े ही हर्षोल्लास से यह कार्य सिद्ध हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ समिति द्वारा कन्याओं का पुजन कर किया गया।जिसमें समाजसेवी मदन सोनी एवं विशाल वर्मा सहभागी हुए।
इसके उपरान्त निलेश पटेल, राकेश मिश्रा,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय,खुशी एक पहल संस्था से अमन जी माहेश्वरी, निखिलेश सोनी व भूपेंद्र गहलोत द्वारा गर्मी में पशु पक्षियों के लिए समिति के सहयोग से सकोरो का वितरण किया गया तथा सिद्ध रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया। जिसका स्थानीय एवं सुदूर अंचल से पधारें सनातन धर्म प्रेमियों ने लाभ लिया।गर्मी शुरू होते ही अब जानवरों और खासकर पक्षियों के लिए अब दाना-पानी की समस्याएं शुरू हो जाती है।इनके न मिलने से हर साल कई पक्षियों की मौत हो जाती है।ऐसे में सागोद की जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति संस्था ने समिति संरक्षक विजय पाटीदार व समिति अध्यक्ष डाॅ प्रकाश शर्मा की पहल पर इन पक्षियों को बचाने के लिए एक पहल की है।
इसके तहत संस्था द्वारा लोगों को पक्षियों के लिए सकोरे वितरण किए गए।एक ऋतु से दूसरी ऋतु का आगमन बड़ा ही सुकून भरा होता है।एक और जहां इंसानों को ठिठुरती ठंड के बाद गर्मी का आगमन राहत दे जाता हैं,वहीं दूसरी ओर मूक जानवरों और पक्षियों के लिए गर्मी का यह मौसम बड़ी समस्या बनकर खड़ा हो जाता है,जो कई बार जानलेवा भी हो जाता है।कड़कड़ाती धूप में भूख और प्यास से तड़पते कई पशु,विशेष तौर पर पक्षी हर वर्ष मौत का शिकार हो जाते हैं।इसका कारण है कि इन बेजुबानों पर कम ही लोगों का ध्यान जाता हैं।संस्था अध्यक्ष डाॅ प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस पहल के तहत घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के उद्देश्य के चलते सकोरे (मिट्टी के बर्तन) का वितरण किया जा रहा है।यह पहल पूर्णत:नि:शुल्क और नि:स्वार्थ हैं।