Salary Will Increase : पार्षदों, महापौर का वेतन-भत्ता बढ़ेगा, 80% तक बढ़ोतरी! 

संभावना है कि बढ़ा हुआ वेतन-भत्ता अगले माह से मिलना शुरू होगा

253

Salary Will Increase : पार्षदों, महापौर का वेतन-भत्ता बढ़ेगा, 80% तक बढ़ोतरी! 

Indore : प्रदेश सरकार महापौर एवं पार्षदों के भत्तों में बढ़ोतरी करने वाली है। प्रदेशभर के निकायों के लिए लागू होने वाले नए वेतन-भत्तों में 30 से लेकर 80% तक की बढ़ोतरी की जाएगी। संभावना है कि बढ़ा हुआ वेतन-भत्ता अगले माह से मिलना शुरू होगा। इंदौर के पार्षदों को भत्ते के रूप में 11 हज़ार रुपए तथा महापौर को 20 हज़ार रुपए दिए जाएंगे।

महापौर एवं पार्षदों के भत्ते में बढ़ोतरी के लिए प्रदेश सरकार ने तथा तैयार कर लिया है और नगरी प्रशासन विभाग द्वारा मुझसे स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। सरकार द्वारा बढ़ोतरी कर दिए जाने वाले वेतन, भत्तों का लाभ इंदौर के महापौर एवं पार्षदों को भी मिलेगा। ज्ञात हो कि वर्तमान में इंदौर महापौर का वेतन लगभग 11 हजार रुपए है, जो बढ़कर 20 हजार रुपए हो जाएगा। इसी तरह इंदौर नगर निगम के पार्षदों को मिलने वाला भत्ता 6, 200 रुपए से बढ़कर 11 हजार रुपए हो जाएगा। कुल मिलाकर निकायों के महापौर एवं पार्षदों के भत्तों में 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

 

अलाउंस भी बढ़ेगा

महापौर को भत्ते के अलावा अन्य अलाउंस भी मिलते है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा भत्ते के साथ अलाउंस में भी बढ़ोतरी की जा रही है। अब महापौर को मिलने वाला अलाउंस 1,400 रुपए से बढ़ाकर 4,000 रुपए किया जाएगा।

छोटी पालिकाओं पर भी लागू

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा बड़ा जा रहे भक्तों में नगर पंचायत तथा नगर पालिकाओं को भी शामिल किया जा रहा है। इसका लाभ इंदौर जिले के राऊ, महू, सांवेर, देपालपुर और बेटमा परिषद सहित अन्य निकायों को भी मिलेगा।