Salary Stopped Due to Negligence : जांच में लापरवाही करने वाले 75 पुलिसवालों का SP ने वेतन रोका!
चेतावनी दी कि यदि काम में सुधार नहीं आया तो और भी कड़ी कार्रवाई!
Purnia (Bihar) : थानों में दर्ज होने वाले मामलों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले जिले के 75 पुलिस अधिकारियों को एसपी का गुस्सा भारी पड़ा। मामलों में बरती जा रही शिथिलता को देखते हुए एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने एक साथ 75 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया। एसपी के आदेश के बाद इन सभी पुलिस अधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई।
उन्होंने कहा कि वेतन रोकने के बाद भी सुधार नहीं तो इससे भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर इनकी पुलिस कार्यशैली में सुधार नहीं लाया जाता, तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निलंबित भी किया जा सकता है।
सबसे ज्यादा 8 मरंगा थाने वाले
एसपी ने जिन पुलिस अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया, उनमें सबसे अधिक मंरगा थाना के आठ पुलिस अधिकारी, बड़हरा कोठी एवं टीकापट्टी तथा भवानीपुर के सात- सात पुलिस पदाधिकारी, मुफ्फसिल एवं अमौर थाना के छह- छह शामिल हैं। इसके अलावा केनगर थाना के चार, कस्बा थाना के तीन, सदर थाना के तीन, सहायक खजांची थाना के चार, रूपौली थाने के तीन, रौटा थाने के चार पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई गयी है। चंपानगर एवं श्रीनगर थाना के दो-दो पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर भी रोक लगाई गई।
इन अनुसंधानकर्ताओं के पास कई मामले लंबे समय से लंबित है तथा निष्पादन के बाद भी इन सभी अनुसंधान कर्ता द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में नहीं भेजे गए।
पुलिसवालों की गलती ये रही
एसपी ने जिन 75 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई है उनके द्वारा 125 मामलों की जांच पूरी होने के बाद भी मामलों में न्यायालय में आरोप पत्र नहीं भेजा गया है। इस तरह की लापरवाही को एसपी ने गंभीर अपराध मानते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया है। इसमें सबसे अधिक आरोप पत्र बड़हरा कोठी के सहायक अवर निरीक्षक इस्लामुद्दीन के पास हैं। उनके पास पांच मामले ऐसे हैं जिनकी जांच पूरी होने के बाद भी आरोप पत्र समर्पित नहीं किया गया है। इनमें बीकोठी थाना कांड संख्या 36/2024, 37/2024, 61/2024, 98/2024 शामिल है। इसी तरह टीकापट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक जय प्रकाश यादव द्वारा तीन मामलों की जांच पूरी होने के बाद भी आरोप पत्र नहीं सौंपा गया है। उनके पास टीकापट्टी थाना कांड संख्या 28 /2024, 51/2024, एवं 53/2024 लंबित है।
एसपी ने अपने निर्णय के बारे में जो कहा
एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने इस मामले में कहा कि मामलों के निराकरण में लापरवाही बरते जाने की बात सामने आने के बाद जिले के 75 अनुसंधानकर्ताओं के वेतन पर एक साथ रोक लगाने का निर्देश दिया गया। इन सभी पुलिस पदाधिकारियों ने निर्धारित समय सीमा के अंदर मामले के निष्पादन में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।