स्टूडेंट्स कनसेशन के टिकटों की बिक्री आज से

368

इंदौर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच १ से ५ मार्च तक खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के स्टूडेंट्स कनसेशन टिकटों की बिक्री १६ फरवरी से शुरू होगी। यह टिकट ऑन डब्ल्यूडब्ल्यू.इन. इनसाइडर पर मिलेगी।

एक स्टूडेंट को एक टिकट मिलेगा। टिकट १६ फरवरी को सुबह ११ बजे से बुक किए जा सकते हैं। यह टिकट १७ फरवरी शाम पांच बजे तक ऑन लाइन उपलब्ध रहेंगे।

ऑन लाइन बिकने वाले टिकटों की कीमत इस प्रकार हैं- ईस्ट स्टैंड लोअर २६३ रुपए, ईस्ट स्टैंड सेकंड फ्लोर ४७३ रुपए।