Samadhan Online : मुख्यमंत्री ने 16 शासकीय सेवकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए

एक महाविद्यालय प्रबंधन को भी कारण बताओ नोटिस जारी

797

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा ‘समाधान ऑनलाइन’ (Solution Online) के तहत विभिन्न नागरिकों की लंबित समस्याओं का निराकरण करवाया। समय पर समस्याओं का निराकरण न करने और समाधान न होने पर भी शिकायत बंद करने पर 16 शासकीय सेवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जबलपुर ज्ञान गंगा महाविद्यालय के प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उन्होंने जनता की शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्यवाही कर अच्छे कार्य के लिए संबंधित विभागों, जिलों और अधिकारियों को बधाई भी दी।

‘समाधान ऑनलाइन’ के अंतर्गत आज प्रकरणों का निराकरण करवाने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश में कहा कि 10 जनवरी को सभी कलेक्टर राजस्व शुद्धिकरण अभियान की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करें। आम जनता के कल्याण से जुड़े लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान के रूप में करें।

मुख्यमंत्री ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों को बधाई भी दी। उन्होंने जनता के प्रकरणों का निराकरण करने वाले श्रेष्ठ कार्य वाले जिलों और विभागों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभाग के 5 श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों की भी जनकल्याण के कार्यों को गंभीरता से निराकृत करने पर सराहा। उन्होंने प्राप्त शिकायतों को निराकरण के पूर्व बंद करने की प्रवृत्ति को अनुचित बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना निराकरण के कोई भी शिकायत बंद न की जाए। समाधान ऑनलाइन में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव मनीष रस्तोगी और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिनके विरुद्ध कार्रवाई हुई

आज समाधान ऑनलाइन में कार्य में विलंब के लिए जिन अधिकारी और कर्मचारियों के विरूध निलंबन या वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई वे इस प्रकार हैं:

* धार – लिपिक एवं खरीदी प्रभारी
– तत्कालीन प्रशासक
– तत्कालीन सहायक प्रशासक को सेवा से पृथक किया गया, जेल में निरुद्ध है।
(विभागीय जांच और वेतन वृद्धि रोकी गई)

* जबलपुर ज्ञान गंगा महाविद्यालय प्रबंधन कारण बताओ नोटिस

* इंदौर – एसडीओपी और टीआई को हटाने के निर्देश

* बालाघाट – सीईओ जनपद पंचायत, वारासिवनी कर्मकार मंडल
– शाखा प्रभारी, कर्मकार मंडल
– कम्प्यूटर आपरेटर, कर्मकार मंडल
(अनुशंसात्मक कार्यवाही एवं वेतन वृद्धि रोकी गई)

* अशोक नगर – कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
– सहायक यंत्री लो.स्वा. यांत्रिकी को कारण बताओ नोटिस और निलंबन

* शिवपुरी – प्रभारी राजस्व निरीक्षक
– तत्कालीन प्रवाचक
– तत्कालीन तहसीलदार निलंबन
(अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश)

* खंडवा – पटवारी की विभागीय जांच

* मंदसौर – ब्लाक मेडिकल ऑफीसर
– सीएमओ निलंबन
(एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश)