Samples for Water Bottle : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जिले के भीमाखेड़ी से मालवा नीर बॉटल के लिए सेंपल! 

जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे

442

Samples for Water Bottle : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जिले के भीमाखेड़ी से मालवा नीर बॉटल के लिए सेंपल! 

Ratlam : कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश में खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाहीं लगातार जारी हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा जावरा क्षेत्र में कार्यवाहीं करते हुए महू-नीमच रोड स्थित भीमाखेड़ी जावरा में स्थित नॉइस बिजनेस

का निरीक्षण कर मालवा नीर की 1 लीटर बॉटल एवं 250 एमएल बॉटल का नमूना लिया गया। नमूना लेने के पश्चात शेष बची बॉटल्स को जप्त किया गया।

IMG 20250722 WA0159

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल ने बताया कि उक्त खाद्य प्रतिष्ठान को इंप्रूवमेंट नोटिस दिया गया। नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजें गए हैं जहां से रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी!