Samples Taken on Collector’s Instructions : कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारियों ने सर्वानंद बाजार से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए!

जिला प्रशासन को सर्वानंद बाजार द्वारा मिलावटी सामान बेचने की शिकायतों पर लिए नमूने!

230

Samples Taken on Collector’s Instructions : कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारियों ने सर्वानंद बाजार से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए!

Ratlam : सर्वानंद बाजार के खाद्य पदार्थों के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिला प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को समय-समय पर निर्देशित किया गया हैं कि गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों का ही विक्रय करें।

IMG 20250329 WA0169

कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारी मनोज चौहान एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, श्रीमती प्रीति मईडा द्वारा सर्वानंद बाजार का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को सर्वानंद बाजार से कुल 7 सैंपल लिए गए। जिनमें ब्रिटेनिया गोल-मॉल बिस्किट, मयोरा मालकिस्ट चीज, फ्लेवर्ड बिस्किट, प्रिया गोल्ड बटर बाइट बिस्किट, ब्रिटेनिया मस्का चस्का बिस्किट, चना दाल, दीपक सौंफ, जांगेरी आदि के नमूने लिए गए इनका परीक्षण नियमानुसार कराया जाएगा!