Sanand’s Play : ‘सानंद’ के मंच पर नाटक ‘नकळत सारे घडले’ का 5 समूहों के लिए 3 दिन मंचन होगा!

नाटक का केंद्रीय विषय दो पीढ़ियों के बीच विचारों का तनाव!

346

Sanand’s Play : ‘सानंद’ के मंच पर नाटक ‘नकळत सारे घडले’ का 5 समूहों के लिए 3 दिन मंचन होगा!

Indore : सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिए संवेदनशील विषय का माईल स्टोन नाटक ‘नकळत सारे घडले’ का मंचन 8-9 और 10 नवम्बर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खंडवा रोड पर होगा। ‘सानंद’ के अध्यक्ष जयंत भिसे और मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि दो पीढ़ियों के बीच विचारों का तनाव वाला विषय सदियों पुराना है और आगे भी रहेगा। इसी गुथ्थी को सुलझाने का मानस शास्त्रीय प्रयास नाटक ‘नकळत सारे घडले’ में किया गया है।

25 वर्ष पूर्व इस नाटक को विक्रम गोखले, स्वाति चिटणीस जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दर्जेदार विषय एवं बेहतरीन प्रस्तुतिकरण का माईल स्टोन नाटक का खिताब दर्शकों ने दिया था। समसामायिक परिवर्तन करते हुए निर्देशक विजय केंकरे, लेखक शेखर ढवळीकर की विषय वस्तु को आधुनिक परिप्रेक्ष्य के साथ प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है।

नाटक में मुख्य भूमिका निभा रहे आनंद इंगळे मराठी सिनेमा, धारावाहिक एवं रंगमंच के अभिनेता हैं। नाटक की मुख्य अदाकारा श्वेता पेंडसे लेखिका एवं अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। सह कलाकार है प्रशांत केनी और तनिषा वर्दे।

भिसे एवं वावीकर ने बताया कि नाटक ‘नकळत सारे घडले’ का मंचन 8 नवम्बर शुक्रवार को मामा मजूमदार समूह के लिए शाम 6.30, 9 नवम्बर शनिवार को रामू भैय्या दाते समूह के लिए दोपहर 4 बजे और शाम 7.30 बजे राहुल बारपुते समूह के लिए 10 नवम्बर रविवार को वसंत समूह के लिए दोपहर 4 बजे तथा सायं 7.30 बजे बहार समूह के लिkए होगा।