सनातन पर टिप्पणी से नाराज सनातन धर्म महासभा

धार्मिक भावनाएं आहत हुई कड़ी कार्यवाही करें!

854

सनातन पर टिप्पणी से नाराज सनातन धर्म महासभा

Ratlam : सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी की हैं वह बहुत ही निंदनीय हैं।भारतवर्ष में अनादीकाल से साधु संतों ने सनातन धर्म की रक्षा करते हुए सभी धर्म का सम्मान किया हैं।मंत्री द्वारा विधर्मियों को खुश करने,सस्ती राजनीति लोकप्रियता अन्य धर्म के लोगों को खुश करने की लालसा में सनातन धर्म लोगों को अपमानित करने का निंदनीय कार्य किया हैं।वर्तमान में पूरे विश्व में लगातार सनातन धर्म की ख्याति को बढ़ते देख उसे अपमानित करने का यह कार्य सनातन धर्म के अनुयायी कभी भी सहन नहीं करेगें।मामले में सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष अशोक सोनी ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की हैं।

यह रहें मौजूद
वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद काकानी,विरेन्द्र वॉफगावकर,बालमुकुंद चावडा,राजु चंदा सोनी,महेन्द्र सिंह चंद्रावत,राजू केलवा,मनोज शर्मा,कमल भाटी,अनिल सोनी,डॉ कमल तिवारी,गोपाल शर्मा,मोहनलाल धभाई, सतीश भारतीय,श्रीमती तारा देवी सोनी,श्रीमती वंदना देवी सोनी,श्रीमती अनीता कटारा,संजय सोनी,भूपेंद्र सोनी,मतीश राठौर आदि सभी सदस्यों ने महामहीम राष्ट्रपति को अवगत कराते हुए एसपी से मांग की।