वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
भोपाल / मंदसौर । सहकारी दुग्ध संघ भोपाल ने आगामी सोमवार , 21 मार्च से सांची दूध के वेरियंट्स में 4 रुपये से 5 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाने निर्णय किया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी के शनिवार को जारी परिपत्र में भोपाल सहकारी दुग्ध संघ से जुड़े समस्त केन्द्रों को नई दरें लागू करने के निर्देश दिये हैं ।
सांची गोल्ड 500 एम एल 27 रुपये के स्थान पर 29 रुपये,
सांची गोल्ड 1 लीटर 53 रुपये के स्थान पर 57 रुपये,
टोन्ड दूध 500 एम एल 27 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये में,
चाय दूध 1 लीटर 48 रुपये से बढ़ाकर 53 रुपये में,
चाय स्पेशल 1 लीटर 43 रुपये के स्थान पर 47 रुपये में बिक्री होगा ।
सी ई ओ के हस्ताक्षर से जारी परिपत्र के मुताबिक अग्रिम जमा उपभोक्ताओं को 15 अप्रेल तक पिछली प्रचलित दरों पर सप्लाई मिल सकेगी । 16 अप्रेल से नई सूची अनुसार दूध मिलेगा ।
भोपाल दुग्ध संघ के निर्णय का असर इंदौर , उज्जैन सहित अन्य सहकारी दुग्ध संघ पर भी पड़ेगा । गत दिनों बड़े ब्रांड अमूल समेत अन्य ने मूल्य वृद्धि लागू की है ।
सरकार के सहकारी दुग्ध सांची के भाव वृद्धि का इंतज़ार अन्य दूध उत्पादक कर रहे हैं । निजी दुग्ध संग्राहक भी भाव वृद्धि को लेकर मीटिंग कर चुके हैं ।
अब सभी प्रकार और सभी क्षेत्रों में दूध के दाम बढ़ना तय है । खुले में भी दाम बढ़ेंगे ।
मंहगाई की मार बढ़ने की दूध के साथ शुरुआत हो रही है । खाद्यान्न , दालें , सब्जियां , फ़लफ्रूट , शकर , गेंहू आदि आवश्यक सामानों के दाम बढ़े हैं ।
पेट्रोल , डीज़ल के भाव बढ़ने की प्रत्याशा में महंगाई ओर बढ़ेगी ।