रेत के खेल में बड़ा खेल, 2 राज्यों की पुलिस आमने-सामने

MP-UP बार्डर की सीमा और बीच स्थित है रेत का घाट

607

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

“हर्रई घाट (रेत खदान) पर आमने-सामने एमपी यूपी प्रशासन, आज को होगा विवादित खदान का सीमांकन..”

छतरपुर: रेत खदान (हर्रई घाट) पर यूपी की तरफ से छतरपुर जिले की सीमा में घुसकर रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा जहां बंसिया थान प्रभारी देवेंद्र यादव मशीनें पकड़ने पहुंचे थे जहां सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम राकेश परमार, चंदला थाना प्रभारी, गौरिहार थाना प्रभारी अरबिंद दांगी सहित हिनोता थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां यूपी का रेत ठेकेदार बोला हम अपनी सीमा में उत्खनन कर रहे, साथ ही यूपी प्रशासन की तरफ से मौके पर एस.डी.एम. और सी.ओ. नरैनी, एस.ओ. पहुंचे थे, जहां अब आज मंगलवार को यूपी-एमपी का प्रशासन हर्रई घाट का सीमांकन करेगा, बता दें कि यह घाट लंबे समय से विवादों के घेरे में है।