Sanghe Shakti Kaliyuge : कलयुग में संगठन में ही शक्ति हैं, संगठित होकर हम हर मुश्किल राह को आसान बना सकते हैं : चेतन्य काश्यप

672

Sanghe Shakti Kaliyuge : कलयुग में संगठन में ही शक्ति हैं, संगठित होकर हम हर मुश्किल राह को आसान बना सकते हैं : चेतन्य काश्यप

परिचर्चा : वर्तमान परिस्थितियों में अखंड वैश्य समाज की स्थापना!

Ratlam: जब भी हम कोई संस्था का निर्माण करें तो लम्बे समय तक कैसे चले और कैसे लोगों को उसमें जोड़े इस बात का विशेष ध्यान रखना होता है क्योंकि संगठन का बनना और बनने के बाद संगठन की कमजोरियां सामने आती हैं तो फिर एक बड़ा नुकसान होता है। संगठन के सामने अवसर भी आते हैं तो कई चुनौतियां भी आती हैं। मैं जबसे राजनीति क्षेत्र में आया हुं तब से एक बात देखी हैं कि एकता और समन्वय से मंजिलें आसान हो जाती हैं।

यह समाज और इसके साथ ही डॉक्टर और वकील यह 3 वर्ग ऐसे हैं कि जो अकेले नहीं होते हैं वेश्य समाज व्यापार में रहता है दिन भर सौ से डेढ़ सौ लोगों से मुलाकात होती हैं और सौ डेढ़ सौ परिवारों के लोगों को प्रभावित करता है, हमें इसके लिए संगठित होना पड़ेगा, एक बहुत प्रसिद्ध नारा हैं कि संगे शक्ति कलयुगे, कलयुग के अंदर संगठन में ही शक्ति हैं।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 19.00.10

इस समयकाल में हम संगठित रहें तो हमारी बात को, हमारे वजन को हर जगह पर ला सकते हैं और निश्चित रूप से वैश्य महा फैडरेशन का जो कार्यक्रम हैं, वह सराहनीय हैं, मध्य-प्रदेश के मंत्री मंडल में हमेशा से मंत्री मंडल में 4 से 5 मंत्री वैश्य समाज के रहते थे और मध्य-प्रदेश मंत्री मंडल में आज मैं और कैलाश विजयवर्गीय जी सिर्फ 2 ही मंत्री हैं।

एक वैश्य को सिर्फ 1 व्यक्ति नही वरन 1 सौ से अधिक संख्या स्वरूप गिना जाए क्योंकि 1 वैश्य अपने व्यवसाय, उद्योग एवं सामाजिक प्रभाव से 1 सौ से अधिक व्यक्तियों को प्रभावित करता हैं, उन्होंने बताया की लंबी अवधि के लिए वैश्यजन को व्यापार के लिए कम ब्याज की ऋण, लंबी अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्याज दरों पर ऋण योजना होना चाहिए। जिसमें मॉल, कॉम्प्लेक्स, व्यवसाय, उद्योग को बढ़ाने में लाभ मिल सके, उन्होंने इंसोलवेंसी एक्ट में बदलाव की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया जिसमें सदियों पुरानी प्रणाली को फिर से लागू कर व्यक्ति के आवास को इंसॉल्वेंसी एक्ट से बाहर किया जा सके। यह बात सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कही वह अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज के मंच से संबोधित कर रहें थे।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 19.00.23

समारोह की अध्यक्षता लोकसभा प्रदेश सह-प्रभारी कुलदीप धारिया ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित खंडेलवाल, आशीष गुप्ता, कमल अजमेरा, कुलदीप धारिया, मनोहर पोरवाल, अशोक जैन (लाला) थे।

समारोह के आयोजनकर्ता (सूत्रधार) लोकसभा प्रभारी वरुण पोरवाल, राजेश पगारिया, अर्पित लूनिया, प्रवीण सोनी तथा सौरभ छाजेड़ थे।

बता दें कि बीते रविवार को शहर के जेएमडी मैरिज गार्डन में वैश्यजनो की संस्था अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा अखंड वैश्य समाज की आवश्यकताओं पर परिचर्चा को लेकर गरीमामय समारोह सम्पन्न हुआ।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 19.00.24

परिचर्चा में लोकसभा जिला प्रभारी तथा आयोजन के संयोजक वरुण पोरवाल ने भी अपने विचार रखें उन्होंने वर्तमान समय को देखते हुए संदेश दिया कि आज के दौर में वैश्य एकता बहुत मायने रखती हैं। जिससे उद्योगपति एवं व्यवसायी बिना किसी अवरोध के अपना व्यापार कर सकें, उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रमुख तौर पर वैश्यहीत सम्बन्धित आर्बिट्रेशन एवं निशुल्क कानूनी सलाह है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहें लोकसभा प्रदेश सहप्रभारी कुलदीप धारिया ने उपस्थित सभी वैश्यजन को शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प देकर संस्था द्वारा राष्ट्रहित में सनातन धर्म की रक्षा करने वाली पार्टी को समर्थन देकर एमएसएमई कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को समर्थन पत्र प्रदान किया।

प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई आशीष गुप्ता द्वारा संपूर्ण प्रदेश में संस्था द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं संगठन का महत्व समझाया।

प्रदेश प्रभारी रोहित खंडेलवाल ने बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन संस्था के देश में ही नहीं परंतु विदेश में भी 19 देशों में कार्यालय हैं एवं किसी भी वैश्य के सहयोग हेतु संस्था तत्परता से कार्य करती हैं।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कमल अजमेरा बोले कि हम आज भी नहीं सुधरें तो भविष्य बहुत बुरा होगा क्योंकि वैश्यजन के ऊपर दिन प्रतिदिन अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं एवं इसके लिए समयानुसार हमें संगठित होना अत्यंत आवश्यक हैं।

संस्था के मार्गदर्शक मनोहर पोरवाल ने वैश्य एकता के संबंध में सभी को अवगत करवाते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा यथासंभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया।

अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारीयों द्वारा संस्था के सभी मार्गदर्शकों का सम्मान किया गया‌। जिसमें प्रमुख तौर पर अनोखीलाल कटारिया, वीरेंद्र पोरवाल, राजकुमार अजमेरा, कांतिलाल चोपड़ा, अशोक लुनिया, गोपाल मजावदिया, अशोक तांतेड, राजेंद्र लुणावत, रजनीश गोयल, कांतिलाल छाजेड़, मुरली खंडेलवाल आदि का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी प्रवीण सोनी, अर्पित लुनिया, राजेश पगारिया, सौरभ छाजेड एवं कार्यक्रम संयोजक बीएल मजावदीया, निलेश लड्ढा, अंकित खंडेलवाल, संजय बाफना, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, दिलेश पोरवाल, दिलीप मेहता ,सुरेश बाहेती, अभिषेक धूत, मयूर पितलिया, विवेक पितलिया, श्रीकांत डोशी, विशाल पोरवाल, विशाल डांगी, रमेश सोनी (ब्यूरोचीफ मीडियावाला), विवेक अग्रवाल, राजेश रांका, भूपेन्द्र सोनी, गोपाल सोनी, अंकित सिसोदिया, अविजीत सुराना, सपन चोपड़ा ने एमएसएमई मंत्री कश्यप का स्वागत किया। समारोह में 4 सौ से अधिक वैश्यजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र माहेश्वरी तथा आभार अशोक जैन लाला ने माना।

कार्यक्रम के सूत्रधार लोकसभा प्रभारी जिला वरुण पोरवाल रहे साथ ही राजेश पगारिया अर्पित लूनिया, प्रवीण सोनी, सौरभ छाजेड़ लोकसभा प्रभारी शहर ने भी योगदान दिया, कार्यक्रम संयोजकों के भी विशेष प्रयास रहे!