IAS Sanjay Jaju: सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू बन सकते हैं तेलंगाना के मुख्य सचिव,भोपाल के रहने वाले है संजय
हैदराबाद से रुचि बागड़देव की खास खबर
हैदराबाद: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1992 बैच के तेलंगाना कैडर के IAS अधिकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू को लेकर तेलंगाना के प्रशासनिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि वे तेलंगाना राज्य के अगले मुख्य सचिव बन सकते हैं।
बता दे कि तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी अप्रैल, 2025 में सेवानिवृत्त हो रही हैं। शांति कुमारी 1989 बैच की IAS अधिकारी है।
जाजू 2014 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, सिवाय एक संक्षिप्त कार्यकाल के जब उन्होंने 2022 में तेलंगाना भवन में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में काम किया था ।
सूत्रों से मिली जानकारी को अगर माने तो जाजू सीएस के रूप में काम करने का अवसर मिलने पर तेलंगाना लौटने के इच्छुक हैं। लेकिन
यह मुख्यमंत्री की मंशा पर निर्भर करेगा कि वे किसे राज्य का मुख्य सचिव बनाए।
इस महत्वपूर्ण और राज्य में सबसे बड़े प्रशासनिक पद के कुछ और दावेदार भी हैं जिनमें 1990 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी शशांक गोयल, 1991 बैच के अरविंद कुमार और के रामकृष्ण राव और 1992 बैच के विकास राज और जयेश रंजन शामिल हैं।
तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी को रिटायर होने में अभी साढ़े 3 माह है लेकिन उनके उत्तराधिकारी को लेकर तेलंगाना में चर्चा शुरू हो गई है और उनमें एक नाम जो जोरदार तरीके से सामने आया है वह संजय जाजू का है। संजय की गिनती परिणाम देने वाले अधिकारी के रूप में होती है और उनकी प्रशासनिक पकड़ जबरदस्त है।
बता दें कि संजय जाजू मूलतः भोपाल के हैं।