Sanjay Nirupam Expelled from Congress : संजय निरुपम 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित! 

पार्टी विरोधी बयानबाजी की सजा, आज उन्होंने खुद फैसले की धमकी दी थी!

518

Sanjay Nirupam Expelled from Congress : संजय निरुपम 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित! 

 

New Delhi : मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरुपम को पार्टी विरोधी बयानबाज़ी करने पर 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। हाल के दिनों में यह पहला मौका है जब किसी नेता को कांग्रेस ने निकाला हो। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों के बाद संजय निरुपम को 6 साल के लिए निष्कासन की मंजूरी दी।

मुंबई उत्तर से पूर्व सांसद निरुपम महाविकास अघाड़ी दल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खुश नहीं थे। वे लगातार इस बात को दोहरा रहे थे कि शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। संजय निरुपम पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई हुई। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को एमवीए गठंबधन को तोड़ने की दी थी सलाह। पिछले कुछ दिनों से तीखी टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर कार्रवाई की गई।

IMG 20240404 WA0004

एमवीए गठंबधन से नाराजी

शिवसेना (यूबीटी) द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर भी उन्होंने एतराज जाहिर किया था। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से ये गुजरिश की थी कि राज्य में पार्टी को बचाने के लिए इस गठबंधन को तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था, कांग्रेस पार्टी मेरे लिए ज्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट न करे। बल्कि अपनी बची-खुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे। वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। मैंने जो एक हफ्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है। कल मैं खुद फैसला ले लूंगा।