संजू सैमसन को इसलिए नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह
मुंबई
टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। तीन वन डे मैचों की सीरीज के भी दो मैच हो चुके हैं और एक मैच अभी बाकी है। भारतीय टीम सीरीज में पीछे चल रही है। सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। लेकिन सवाल ये है कि संजू सैमसन को तीसरे वन डे की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं। सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन खेले थे, उन्होंने रन भी बनाए और अच्छी फील्डिंग भी की। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद से संजू सैमसन के फैंस काफी नाराज हैं, वे सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
ऋषभ पंत की ही जगह मिल सकता है संजू सैमसन को मौका
मुरली कार्तिक की बात को अगर आप ध्यान से समझें तो पता चलेगा कि वे बात तो ठीक कह रहे हैं। सीरीज के दूसरे मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल आते हैं, जो गेंदबाजी नहीं करते। तीसरे और चौथे नंबर पर सूर्य कुमार यादव और श्रेयस अय्यर आते हैं, वे भी गेंदबाजी नहीं करते। इसके बाद ऋषभ पंत और संजू सैमसन आते हैं, वो भी गेंदबाजी के लिए आपको ऑप्शन नहीं देते हैं। यहां अगर नंबर पांच या फिर छह पर दीपक हुड्डा आते हैं तो आपको एक गेंदबाज मिलता है तो आपका छठा ऑप्शन होता है। ऐसे में अब सवाल ये है कि संजू सैमसन को क्या तीसरे और आखिरी वन डे की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं। इसका सीधा सा जवाब जो अभी नजर आता है, वो ये है कि अगर संजू सैमसन को विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह दी जाए तब तो वे फिट आते हैं।
टीम इंडिया के टॉप 6 में गेंदबाजी ऑप्शन का संकट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक का कहना है कि आप गेंदबाजी के लिए विकल्प चाहते हैं। लेकिन दिक्कत की बात ये है कि भारत की बैटिंग लाइनअप देखें तो आप पाते हैं कि आपके टॉप 6 में ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो गेंदबाजी में भी आपको ऑप्शन दें। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि संजू सैमसन कितने अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें खेलना भी चाहिए। लेकिन संजू सैमसन के लिए ये कठिन वक्त है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें तीनों मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने अच्छे रन भी बनाए। संजू सैमसन अपने पिछले ही मैच में बड़ी पारी खेलने से चूक गए थे, इसलिए लगता है कि दीपक हुड्डा का मौका दिया गया। मुरली कार्तिक ने कोच वीवीएस लक्ष्मण का पक्ष लेते हुए कहा कि उनके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं, वे एक निष्पक्ष आदमी हैं, जो टीम के लिए अच्छा है, वे वही कर रहे हैं।