संजू सेमसन की 86 रनों की नाबाद पारी बेकार, साउथ अफ्रीका एक दिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे

रोमांचक मैच में 9 रन से हारा भारत

704

लखनऊ:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया 9 रन से हार गई। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने आखिरी बॉल तक संघर्ष किया। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लुंगी एनगिडी लिए। वहीं, टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए। उन्होंने 86 रन बनाए।

कगिसो रबाडा ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया। शुभमन गिल 7 बॉल में 3 रन बनाने के बाद उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।शुभमन गिल के जोड़ीदार और भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन का बल्ला भी आज के मुकाबले में फ्लॉप रहा। वो 16 बॉल में 4 रन बनाकर वेन पर्नेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले वनडे में बहुत ही खराब बल्लेबाजी की। वो 42 बॉल में 19 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हो गए।ईशान किशन 37 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट केशव महाराज ने लिया।श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से उबारा था। उन्होंने 37 बॉल में 8 चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।

\\साउथ अफ्रीका की पारी
हेनरिक क्लासेन ने 74 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड मिलर का बल्ला भी जमकर बोला। उन्होंने 63 बॉल पर 75 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिए। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।बारिश के कारण मैच 40-40 ओवर का खेला गया ।

शार्दूल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। उन्होंने यानेमन मलान को 22 रन पर आउट किया।अफ्रीकी कप्तान टेंबा बाउमा का फ्लॉप शो पहले वनडे में भी जारी रहा। वो 12 बॉल में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए।कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में ही कमाल की गेंदबाजी की, उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे एडेन मार्करम को पहले 3 कमाल की गेंद डाली। वो उनकी टर्न को समझ ही नहीं पा रहे थे। वो पूरी तरह संघर्ष करते नजर आए और फिर क्लीन बोल्ड हो गए।रवि बिश्नोई ने अपने पहले वनडे मुकाबले में पूरी तरह सेट हो चुके डिकॉक को 48 रन बनाने के बाद एलबीडबल्यू आउट किया।
डिकॉक 9वें ओवर में शार्दूल ठाकुर गेंदबाजी करने आए और दूसरी बॉल पर उन्होंने मलान का आसान कैच छोड़ दिया।भारत के लिए दो खिलाड़ी रवि बिश्नोई और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले वनडे में डेब्यू किया ।

संक्षिप्त स्कोर:
दक्षिण अफ्रीका: 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 (हेनरिक क्लासेन नाबाद 74, डेविड मिलर नाबाद 75, क्विंटन डी कॉक 48; शार्दुल ठाकुर 2/35)।
भारत: 40 ओवर में 8 विकेट पर 240 (संजू सैमसन नाबाद 86, श्रेयस अय्यर 50; लुंगी एनगिडी 3/51)।