“संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा” विधायक मकवाना ने की चरण पादुका की पूजा-अर्चना

526

“संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा” विधायक मकवाना ने की चरण पादुका की पूजा-अर्चना

Ratlam : समरसता के अग्रदूत, संत शिरोमणि श्री रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अयोजित समरसता यात्रा के रथ का आगमन आज “रतलाम ग्रामीण विधानसभा” में हुआ। समरसता यात्रा का विधानसभावासियों के साथ धामनोद में स्वागत कर, संत शिरोमणि श्री रविदास जी की पवित्र चरण पादुका की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

WhatsApp Image 2023 07 29 at 20.45.29

“रतलाम ग्रामीण विधानसभा” के समस्त गांवों से सागर में होने जा रहे संत शिरोमणि श्री रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु जल एवं मिट्टी संग्रह करके यात्रा के साथ आगे रवाना किया।

देखिए वीडियो-

यह रहे मौजूद

यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, ज• पं• अध्यक्ष साधना जायसवाल, वरिष्ठ बाबूलाल कर्णधार व शांतिलाल परमार, मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, परिषद अध्यक्ष दुर्गा अजय डिंडोर, जि• पं• सदस्य सत्यनारायण पाटीदार व नाथूलाल गामड़, ज• पं•सदस्य चेतन निनामा, मंगला कुंवर देवड़ा एवं राधेश्याम बोडाना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।