Sapna Arrested & Released : लखनऊ कोर्ट ने डांसर सपना को 2 घंटे हिरासत में रखा!

टिकट बेचकर कार्यक्रम करने नहीं पहुंची, कोर्ट में पेशी पर भी नहीं आई

558

Sapna Arrested & Released : लखनऊ कोर्ट ने डांसर सपना को 2 घंटे हिरासत में रखा!

Lucknow : सपना चौधरी के खिलाफ एक मई 2019 को पैसे लेकर कार्यक्रम न करने और पैसे न लौटने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में जानी-मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोमवार को कोर्ट में पेश हुई। कोर्ट ने सपना चौधरी को कस्टडी में ले लिया। उन्हें दो घंटे बाद छोड़ा गया। उनका गिरफ्तारी वारंट भी कैंसिल हो गया।

बताते हैं कि सपना बहुत छुपकर चौधरी लखनऊ आई थी। किसी को उनके लखनऊ आने की सूचना नहीं थी। सोमवार को कोर्ट के कक्ष संख्या 204 स्थित ACJM 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई। सपना यहां कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आई थीं। लेकिन, कोर्ट ने उन्हें हिरासत में लेने के आदेश दिए।

अदालत ने सपना का गिरफ्तारी वारंट इस शर्त पर खत्म किया गया कि भविष्य में वह सुनवाई में पेश होकर सहयोग करेंगी। ACJM-5 शांतनु त्यागी की अदालत में सपना अपने वकील के साथ पेश हुईं, जिस पर उन्हें ‘अदालत की हिरासत’ में ले लिया गया। वे करीब दो घंटे तक हिरासत में रहीं।

बाद में अदालत ने सपना का वारंट इस शर्त पर खत्म किया कि वह सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होकर सहयोग करेंगी। इसके बाद सपना अदालत से बाहर निकली। सपना ने सोमवार को दाखिल अर्जी में दावा किया कि मामले की सुनवाई पिछली 22 अगस्त को हुई थी। लेकिन, बीमारी की वजह से न तो वे खुद और न उनके वकील अदालत में हाजिर हो पाए थे। जो भी हुआ वैसा करने की मंशा नहीं थी, लिहाजा गिरफ्तारी वारंट को वापस ले लिया जाए। अदालत ने इसके बाद वारंट वापस ले लिया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 30 सितंबर नियत की।

 

यह था विश्वास हनन का मामला

14 अक्टूबर 2018 को निरीक्षक फिरोज खान ने सपना के खिलाफ आशियाना थाने में मामला दर्ज किया था। मुकदमे के मुताबिक, 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का कार्यक्रम होना था। इसके लिए हजारों टिकट बिके थे। सपना देर रात तक जब शो में नहीं आईं तो भीड़ ने हंगामा शुरू किया। इसके बावजूद आयोजकों ने टिकट के पैसे वापस नहीं किए। कार्यक्रम के आयोजक नवीन शर्मा, अमित पांडे, जुनैद अहमद, रत्नाकर उपाध्याय और इवाद अली भी इसमें आरोपी हैं। अदालत में पेश नहीं होने पर 17 नवंबर 2021 को सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

उसके बाद 23 नवंबर को सपना ने वारंट निरस्त करने की गुजारिश की, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। 10 मई को सपना ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी। पेशी पर दोबारा नहीं आने पर उन्हें नोटिस भेजा गया था। नोटिस के बावजूद अदालत में हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।