Sara Ali Khan ने खरीदा ऑफिस स्पेस, लोटस डेवलपर्स में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी!

500
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

Sara Ali Khan ने खरीदा ऑफिस स्पेस, लोटस डेवलपर्स में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी!

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बेहद खूबसूरत और हार्ड वर्किंग हैं। इसी के चलते अब एक्ट्रेस ने अपनी कमाई से मुंबई में नया ऑफिस खरीदा है और इस पर तगड़ा अमाउंट खर्च किया है।

गांव के रंग में रंगी सारा अली खान, इस अंदाज में नजर आईं पटौदी खानदान की  शहजादी: Photos - NamanBharat

जी हां, 5 साल की कड़ी मेहनत से एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। जानकारी के मुताबिक, सारा अली खान को हाल ही में मुंबई में ऑफिस स्पेस सर्च करते हुए स्पॉट किया गया था। अब एक्ट्रेस को वो स्पेस मिल गया है जो उन्हें चाहिए था। सारा प्रोड्यूसर और रियल स्टेट टायकून आनंद पंडित के लोटस डेवलपर्स में ये स्पेस लिया है।

गर्ल गैंग संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं Sara Ali Khan, बिकिनी में  शेयर कीं फोटोज - Bollywood News AajTak

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इस प्रीमियम ऑफिस स्पेस 9 करोड़ में खरीदा है। ऑफिस फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन में हैं और 2023 सितंबर तक ये तैयार हो जाएगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ और ‘मेट्रो…इन दिनों’ में नजर आएंगी।

Crisis on ‘OMG 2’ : सेंसर ने 20 कट्स, A सर्टिफिकेट को कहा, रिलीज टलने का अंदेशा!