Sara Reached Ganesh Temple : महाकाल के बाद खजराना गणेश पहुंची बेटी सारा और अमृता

संकल्प के लिए पुजारी ने नाम पूछा तो पता चला कि एक्ट्रेस सारा अली आई

1246

Indore : प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में सोमवार शाम एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ पहुंची। दोनों ने यहां पहुंच गणेशजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की, सारा ने गणेशजी का आशीर्वाद लिया और मंदिर में पुजारी के साथ फोटो भी खिंचवाई। हालांकि, खास बात ये है कि मास्क की वजह से मंदिर के पुजारी भी उन्हें नहीं पहचान सके। जब संकल्प के लिए पुजारी ने नाम पूछा तो सच पता चला कि एक्ट्रेस सारा अली हैं।

खजराना मंदिर के मुख्य पुजारी पं अशोक भट्ट ने बताया कि सारा अली खान और अमृता सिंह ने भगवान गणेश का पूजन किया। इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी ने संकल्प कराया।

Sara Reached Ganesh Temple : महाकाल के बाद खजराना गणेश पहुंची बेटी सारा और अमृता

सारा और अमृता मंदिर में करीब 10 से 15 मिनट रुकीं। इस दौरान उन्होंने मंदिर में मौजूद दो पुजारियों के साथ फोटो खिंचवाई। सारा ने भगवान गणेश के आशी‌र्वाद के साथ ही दोनों पुजारियों का आशीर्वाद भी लिया।

Sara Reached Ganesh Temple : महाकाल के बाद खजराना गणेश पहुंची बेटी सारा और अमृता

महाकाल के दर्शन किए
दो दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी। सारा अली इन दिनों इंदौर और उज्जैन में अपनी फिल्म ‘लुका-छुपी2’ की शूटिंग कर रही हैं। इससे पहले भी दो बार सारा बाबा महाकाल के दर्शन करने आ चुकी हैं।