Sara Reached Khajrana Temple: फिल्म हिट होने पर खजराना गणेश मंदिर पहुंची सारा अली!

'जरा हटके-जरा बचके' फिल्म की ज्यादातर शूटिंग इंदौर में हुई!

1534

Sara Reached Khajrana Temple: फिल्म हिट होने पर खजराना गणेश मंदिर पहुंची सारा अली!

Indore : ‘जरा हटके जरा बचके’ की अधिकांश शूटिंग इंदौर और आसपास हुई। जब शूटिंग हुई तब भी फिल्म की कलाकार सारा अली और विक्की कौशल उज्जैन में महाकाल और इंदौर में खजराना गणेश के दर्शन करने गए थे। बताते हैं कि उन्होंने मनौती ली थी कि यदि उनकी फिल्म हिट हुई, तो वे फिर दर्शन करने आएंगे। आज शायद उसी मनौती को पूरा करने सारा अली इंदौर आई और खजराना गणेश दर्शन करने पहुंची।

अभिनेत्री सारा अली खान खजराना गणेश मंदिर पहुंची और पुजारियों के साथ भगवान का पूजन अर्चन किया। 2 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सफलता के बाद सारा अली खान ही नहीं, विक्की कौशल भी मंदिर पहुंचकर फिल्म की सफलता के बाद भगवान का आशीर्वाद लेंगे। एक इवेंट में शामिल होने इंदौर पहुंची सारा अली खान भी अपनी टीम के साथ श्री खजराना गणेश मंदिर पहुंची।

WhatsApp Image 2023 06 24 at 21.19.09

उन्होंने गर्भगृह से भगवान खजराना गणेश के दर्शन किए। फिल्म की शूटिंग इंदौर में हुई है और फिल्म पूरे भारत में जबरदस्त कमाल कर रही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सारा उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा चुकी है। हाल ही में फिल्म रिलीज से पहले प्रमोशन के लिए इंदौर आई थी, तब भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए गई थी। सारा अली खान शिवभक्त बताया जाता है।