
Sarafa Bazaar Gets Parking Facility : सराफा बाजार के व्यापारियों और ग्राहकों को मिली पार्किंग की सुविधा, महापौर पटेल ने दी मंजूरी!
Ratlam : मध्य प्रदेश में विख्यात रतलाम के सराफा व्यवसायियों और ग्राहकों को अब एक बहुत बड़ी समस्या से निजात मिलने वाली हैं कि यहां पर आने वाले ग्राहकों और व्यवसायियों को अपने वाहन को पार्क करने का उपयुक्त स्थान नहीं मिलने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही थी इसे लेकर विशाल डांगी के नेतृत्व में सराफा व्यवसाई विगत मंगलवार को महापौर प्रहलाद पटेल से मिले थे और उन्हें इस विकट समस्या से अवगत कराया था इसे लेकर महापौर पटेल शुक्रवार सुबह 11-30 बजे शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार पंहुचे थे और व्यवसायियों को लेकर सकारात्मक चर्चा पार्किंग के विषय में की।

शहर के काशीनाथ का नोहरा, त्रिपोलिया गेट पर स्थित हरियाणा गोड़ ब्राह्मण धर्मशाला के आगे और आने वाले भविष्य को देखते हुए त्रिवेणी मेला ग्राउंड पर एक ग्राउंड के लिए परमिशन दी गई। जिसका उपयोग अब व्यापारी और ग्राहक पेड पार्किंग के रूप में कर सकेंगे, इस कार्य में क्षेत्रीय पार्षद धर्मेन्द्र रांका, पार्षद पति ने संजय कसेरा, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा तथा गौरव त्रिपाठी का पूर्ण रूप से सहयोग रहा!

महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सराफा बाजार में इस सुविधा को लेकर महापौर का आभार विशाल डांगी, आलोक छाजेड़, जयंतीलाल डांगी, राजेश भंडारी, मयंक पोरवाल, चेतन भरगट, सौरभ छाजेड़, आयुष मूणत, स्मिथ सराफ, रमेश पोरवाल, राजेश शर्मा, जयेश सोनी, मयूर सोनी, अनुराग भरगट, हर्ष लुणावत, गोपाल सोनी, मुकेश जी पोरवाल, प्रीतम भरगट, दीपक बोराणा, दर्शन जैन, श्रेंकी छाजेड़, अश्विन जी पोरवाल, पुनीत जी गांधी, आशीष जी अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में सराफा व्यवसायियों ने किया!
क्या कहते हैं महापौर!
सराफा बाजार में पार्किंग स्थल की व्यवस्था के अभाव में व्यापारियों और ग्राहकों को परेशान होना पड़ता था उसका निराकरण कर दिया गया है।
प्रहलाद पटेल!





