Sarafa Chowpatty Issue : सराफा क्षेत्र से चौपाटी हटाने के मुद्दे पर रहवासी संघ लामबंद!
Indore : सराफा चाट चौपाटी को अन्यत्र स्थानातंरित करने की कवायद के बीच अब रहवासी संघ लामबंद हो गए। चौपाटी से होेने वाली दिक्कतों से अवगत कराने के साथ संघ ने मेयर इन कौंसिल सदस्य राजेन्द्र राठौर को ज्ञापन सौंपा।
संघ ने बताया कि सराफा में 35 परिवार वर्षों से निवासरत है. इनमें कुछ व्यापारियों की नीचे दुकानें होकर ऊपर घर है। चौपाटी में अवैध दुकाने संचालित की जा रही है। ये चौपाटी अब दिन प्रतिदिन भयावह रूप लेती जा रही है. पिछले 4-5 वर्षों से हर कहीं खुलती जा रही है
यह समस्याएं बताई
– अवैध तरीके से दुकानें बीच सड़क पर खोली जा रही है, जिससे फायर इमरजेंसी, एम्बुलेंस इमरजेंसी को बाहर निकलना कठिन हो रहा है।
– चौपाटी में आगजनी की संभावनाएं बढ़ती जा रही है. गैस सिलेंडर बहुत ज्यादा है. कोयले की सिगड़ी का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है. कोयले की चूल्हों से वायु प्रदूषण हो रहा है. चूल्हों से चिंगारियां भी निकलती है.
– काफी सारे खाद्य प्रदार्थ तले जाते है जिससे कि उनसे होने वाले धुएं का निकास कहीं नहीं है। सारा धुओं भी बाजार में फैल जाता है।
– शोरगुल के कारण पढाई नहीं हो पाती है।
– लोग तेल व वेस्ट सामग्री सड़क पर फेंक जाते है, जिससे फिसलन हो जाती है।
– रविवार एवं अन्य छुट्टी के दिनों में दोपहर में 3-4 बजे से ही शुरू होकर रात 3 बजे तक खुली रहती है।
– ग्राहकों को बिठाने कुर्सियों और स्टूल को रास्ते के बीच में ही लगा देते हैं। इस कारण रहवासियों के महिलाओं-बुजुर्गो को घर से बाहर निकलने में ही परेशानी होती है।