Saree Shopping in Class : कलेक्टर को महिला टीचर क्लास में साड़ियां खरीदती मिली!
Bhopal : स्कूल आने वाली महिला टीचर सिर्फ बच्चों को पढ़ाने नहीं आती, बल्कि वे साड़ियां खरीदने और स्वेटर बुनने भी स्कूल आती हैं। यह सिर्फ कयास नहीं, सच्चाई है जो भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने अपनी आंखों से सरकारी स्कूल का निरीक्षण के दौरान देखी। यह घटना बुधवार की है, जब वे अचानक एक स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां टीचर साड़ी खरीदते दिखी।
कलेक्टर बुधवार को अचानक सरकारी स्कूलों के हालचाल लेने निकल पड़े। पर, वे जब एक स्कूल में पहुंचे, तो देखकर दंग रह गए। वहां महिला टीचर क्लास के बीच में ही साड़ियां खरीदते दिखाई दीं। कलेक्टर जब सूरज नगर, रातीबड़ के स्कूल पहुंचे। यहां देखा, तो एक साड़ी वाला बैठा था। महिला टीचर साड़ियां पसंद कर रही थीं। कलेक्टर को आया देखकर महिला टीचर सन्न रह गईं।
कलेक्टर ने अधिकांश स्कूलों में बच्चों की संख्या भी कम पाई। कैम्पस में इंतजाम भी ठीक नहीं थे। कलेक्टर ने नाराजगी दिखाते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने डीईओ को तीन प्राचार्य और दो शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उनकी वेतनवृद्धि रोकने को भी कहा। एक शिक्षक और एक प्यून को निलंबित कर दिया। एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।