Indore : सरवटे इलाके के व्यापारी नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड के उद्घाटन का लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब नगर निगम ने उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को आमंत्रण भेजा है। अगले सप्ताह मुख्यमंत्री बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे। इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन भी कर सकते हैं।
करीब तीन साल पहले तत्कालीन निगम आयुक्त आशीषसिंह ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया था। उस दौरान बस स्टैंड की जर्जर अवस्था देखी थी। तत्काल उसे जमींदोज कर नया स्वरूप देने 14 करोड़ रुपए स्वीकृत कर काम शुरू कराया था। काम की समय सीमा दो साल निर्धारित की गई थी।
सितंबर 2019 में बस स्टैंड का काम शुरू हुआ। मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते मजदूर पलायन कर गए, जिससे काम प्रभावित हुआ। जैसे-तैसे मजदूर 2020 के अंत तक काम पर लौटे ही थे कि 2021 के अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर से फिर काम बंद हो गया। इसके बाद जैसे-तैसे काम पूरा कर ठेकेदार ने इसे 25 दिसंबर को निगम को सौंप दिया।
नवनिर्मित बस स्टैंड को सौंपे सवा माह बीत चुका है। इसे चालू करने को लेकर कांग्रेस व व्यापारी संगठनों ने आंदोलन भी किए, मगर सभी के प्रयास विफल रहे। इसके बाद निगम ने उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था।