SAS Officers Shifted: भोपाल के 2 SDM के प्रभार में फेरबदल

542

SAS Officers Shifted: भोपाल के 2 SDM के प्रभार में फेरबदल

भोपाल: कलेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने आज एक आदेश जारी कर राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। आदित्य जैन संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी/ दंडाधिकारी को बैरागढ़ वृत से अब कोलार का अनुविभागीय अधिकारी/ दंडाधिकारी बनाया गया है।

कोलार के अनुविभागीय अधिकारी/दंडाधिकारी रवि शंकर राय को अब बैरागढ़ वृत का अनुविभागीय अधिकारी/दंडाधिकारी बनाया गया है।

Also Read: Major IAS Reshuffle: तेलंगाना में 21 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना, चर्चित अधिकारी स्मिता सभरवाल वित्त आयोग की सदस्य सचिव नियुक्त

कलेक्टर के हस्ताक्षर से जारी आदेश में यह भी लिखा है कि संयुक्त कलेक्टर/ डिप्टी कलेक्टर के मध्य शेष कार्य विभाजन आदेश यथावत रहेगा।