

SAS Officers Shifted: भोपाल के 2 SDM के प्रभार में फेरबदल
भोपाल: कलेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने आज एक आदेश जारी कर राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। आदित्य जैन संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी/ दंडाधिकारी को बैरागढ़ वृत से अब कोलार का अनुविभागीय अधिकारी/ दंडाधिकारी बनाया गया है।
कोलार के अनुविभागीय अधिकारी/दंडाधिकारी रवि शंकर राय को अब बैरागढ़ वृत का अनुविभागीय अधिकारी/दंडाधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर के हस्ताक्षर से जारी आदेश में यह भी लिखा है कि संयुक्त कलेक्टर/ डिप्टी कलेक्टर के मध्य शेष कार्य विभाजन आदेश यथावत रहेगा।