SAS Officers Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों के तबादले 

1918
SPS Officers Transfer
SPS Transfer

SAS Officers Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों के तबादले 

विनोद काशिव की रिपोर्ट

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

शैलभ कुमार साहू और लवीना पांडेय को मंत्रालय में उपसचिव बनाया गया है। यह दोनों अपर कलेक्टर रैंक के अधिकारी हैं।

उमाशंकर अग्रवाल को नगर निगम रायपुर में उपायुक्त और उमेश कुमार पटेल को मंत्रालय में अवर सचिव बनाया गया है।

IMG 20240703 WA0087 IMG 20240703 WA0088

अरुण कुमार वर्मा को रजिस्ट्रार भू संपदा विनियमक प्राधिकरण रेरा, सुनील कुमार शर्मा को कुल सचिव कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर, सुमन राज को संयुक्त कलेक्टर खेड़ागढ़,प्रदीप कुमार वैद्य को संयुक्त कलेक्टर बस्तर,कैलाश प्रसाद वर्मा को प्रबंधक नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, श्रीमती शीतल बंसल को संयुक्त कलेक्टर राजनंदगांव, बहादुर सिंह मरकाम को डिप्टी कलेक्टर धमतरी, हितेश पिस्दा को डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, श्रीमती तरुण साहू को अपर सचिव मंत्रालय, रानू मैथ्यूज को डिप्टी कलेक्टर उत्तर बस्तर कांकेर,रश्मि वर्मा को उप संचालक प्रशासन अकादमी रायपुर, अरविंद शर्मा को उपायुक्त भू अभिलेख रायपुर और महेश शर्मा को डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर बनाया गया है।