SAS Officer’s Unhappy: GAD ने नहीं भेजा SAS से IAS की 2 साल की DPC का ऑफर

UPSC दे चुका है एक साथ DPC की अनुमति

982
IAS Transfer

SAS Officer’s Unhappy: GAD ने नहीं भेजा SAS से IAS की 2 साल की DPC का ऑफर

भोपाल: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मध्यप्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में वर्ष 2021 के 19 और 2022 के लिए 14 पदों पर एक साथ DPC कराने की सहमति दे दी है। लेकिन, राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने अब तक UPSC और DOPT को दो साल की DPC एक साथ करने के लिए प्रस्ताव नहीं भेजा है।

पता चला है कि 27 फरवरी को SAS से IAS के लिए DPC होना है और GAD तैयारी में लगा हुआ है कि 2022 के चौदह पदो के लिए लिए भी जानकारी तैयार हो जाए तो UPSC को भेज दे।

मध्यप्रदेश में वर्ष 2021 के लिए एसएएस से आईएएस के लिए कुल 19 पद स्वीकृत है जिन पर तीन गुना याने 57 एसएएस अफसरों के नामों पर विचार होना है। यदि जीएडी ने डीपीसी होंने से पहले शेष चौदह पदों के लिए भी अफसरों की एक साल की अतिरिक्त जानकारी तैयार कर ली तब ही दो साल की डीपीसी एक साथ होगी। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इस बात को लेकर खुश नहीं है कि वर्ष 22 की डीपीसी के लिए GAD ने अभी तक प्रस्ताव यूपीएससी और डीओपीटी को नहीं भेजा है।

19 पदों के लिए इन अफसरों के नामों पर होगा विचार-

विवेक सिंह, पंकज शर्मा,नारायण प्रसाद नामदेव, जयेन्द्र कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, कैलाश बुंदेला, सुनील दुबे, सुरेन्द्र कथूरिया, राजेश जैन, प्रमोद शुक्ला, गजेन्द्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, सरोधन सिंह, अनुराग सक्सेना, मल्लिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना पंकज सोलंकी, कमलचंद्र नागर, मंजूषा विक्रांत राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, शुचि स्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया,जगदीश कुमार गोमे, दिशा प्रणय नागवंशी, देवेन्द्र कुमार नागेन्द्र,मनोज सरियाम तथा प्रमोशन से डिप्टी कलेक्टर बने जीएस धुर्वे और द्वारका बर्मन के नामों पर विचार किया जाएगा।

चार अफसरों की चल रही है जांच-
नारायण प्रसाद नामदेव, कैलाश बुंदेला, सुनील दुबे और सुरेन्द्र कथूरिया की जांच चल रही है इसलिए इनके नाम अटक सकते है।

तैयारी हुई तो चौदह और अफसर बनेंगे आईएएस-

 जीएडी ने डीपीसी की तारीख से पहले वर्ष 2022 के चौदह और पदों के लिए तैयारी पूरी कर ली तो इनके लिए भी 19 के बाद चौदह और अफसरों के नामों पर विचार किया जा सकेगा।