SAS to IAS: इस साल 2 वर्ष की एक साथ होगी DPC,18 अधिकारी बनेंगे IAS,54 अफसरों के नामों पर होगा विचार

295
6th pay scale

SAS to IAS: इस साल 2 वर्ष की एक साथ होगी DPC,18 अधिकारी बनेंगे IAS,54 अफसरों के नामों पर होगा विचार

भोपाल:मध्यप्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए पिछले साल होने वाली डीपीसी नहीं हो पाई। अब इस साल एक साथ दो वर्ष की डीपीसी की जाएगी। इस डीपीसी में राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में पदोन्नत किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में वर्ष 2024 में राज्य प्रशासनिक सेवा के आठ अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्रत किया जाना था। लेकिन मध्यप्रदेश से संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजने में देरी होने के कारण संघ लोक सेवा आयोग इस डीपीसी के लिए समय पर तारीख तय नहीं कर पाया। इसके चलते साल निकल गया और डीपीसी नहीं हो पाई। इसके साथ ही वर्ष 2024 में आईएएस बनने का सपना संजोए बैठे अफसरों को निराशा हाथ लगी। इसलिए अब वर्ष 2024 और वर्ष 2025 के पदों के लिए एक साथ डीपीसी होगी।

राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग एक साथ डीपीसी का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यह डीपीसी इस साल मई में होने की संभावना है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद पिछले साल दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था लेकिन प्रस्ताव भेजने में देरी होने के कारण संघ लोक सेवा आयोग से पदोन्नति समिति की बैठक करने के लिए समय नहीं मिल पाया। पिछले साल प्रस्ताव भेजने में विलंब हुआ। सामान्य तौर पर मई जून में प्रस्ताव भेज दिया जाता है तो सितंबर तक बैठक हो जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इसलिए अब एक साथ दो वर्ष के पदों के लिए एक साथ डीपीसी होगी। वर्ष 2025 में दस पद मिलने की संभावना है। इस तरह दोनो वर्षो के लिए कुल अठारह पदों पर 54 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा। इसके लिए इस माह पद स्वीकृति का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा ताकि प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी हो जाए और मई में बैठक की तिथि मांग ली जाए। इसके पहले मुख्यमंत्री से इस प्रस्ताव पर अनुमोदन भी कराया जाएगा। इसकी तैयारी सामान्य प्रशासन विभाग ने कर ली है। संभावना है कि मई जून में इन अठारह पदों के लिए पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।