SAS to IAS in MP: MP में राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को होगा IAS अवार्ड, UPSC को भेजा 24 नामों का पैनल

188
6th pay scale

SAS to IAS in MP: MP में राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को होगा IAS अवार्ड, UPSC को भेजा 24 नामों का पैनल

 

 

भोपाल: SAS to IAS in MP: MP में इस साल राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को IAS अवार्ड होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 24 नामों का पैनल UPSC दिल्ली को भेजा है।

नियम के अनुसार एक नाम के विरुद्ध तीन नाम को भेजा जाता है इसलिए 8 पद के लिए 24 नाम का पैनल भेजा गया है। माना जा रहा है कि इसके लिए यूपीएससी में केंद्रीय कार्मिक विभाग की बैठक फरवरी से पहले कभी भी हो सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्यतः हर साल राज्य प्रशासनिक सेवा से IAS अवार्ड होने के लिए पद के अनुसार नाम का पैनल दिसंबर में ही भेजा जाता है लेकिन पिछले साल भी इसमें विलंब हुआ था और इस साल भी विलंब हुआ है फिर भी यह माना जा रहा है कि फरवरी में कभी भी विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, वरिष्ठ अपर मुख्य सचिव,लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि और राज्य में कार्मिक विभाग के सचिव शामिल होते हैं।

बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ समेत अन्य कई राज्यों में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को IAS अवार्ड हो चुके हैं।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन आठ पदों के लिए जो 24 नाम भेजे हैं, वह इस प्रकार हैं:

 

पंकज शर्मा, डॉ. कैलाश बुंदेला, कमलचंद्र नागर, नारायण प्रसाद नामदेव, जयंत कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी, जितेंद्र सिंह चौहान, कमलेश पुरी, संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना जैन, आशीष पाठक, मिनिषा पांडे, इला तिवारी, सपना एम लोवंशी आदि।