लोकभवन में सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट्स का सम्मान

31

लोकभवन में सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट्स का सम्मान

BHOPAL : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से लोकभवन, राजभवन भोपाल में सशस्त्र सीमा बल अकादमी भोपाल के प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट्स अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल और प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ समूह चित्र भी लिया गया। कार्यक्रम का वातावरण गरिमामय और प्रेरणादायी रहा।

● राज्यपाल ने किया प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सभी प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट्स का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा में सशस्त्र बलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्दी केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति सेवा, अनुशासन और बलिदान का प्रतीक है।

● देश सेवा और अनुशासन पर दिया जोर

राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के अधिकारी के रूप में उन्हें कठिन परिस्थितियों में भी संवेदनशीलता, संयम और निर्णय क्षमता बनाए रखनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए अनुशासन, नेतृत्व और नैतिक मूल्यों को जीवन भर आत्मसात करना ही एक सफल अधिकारी की पहचान होती है।

● प्रशिक्षुओं ने साझा किए अनुभव

सौजन्य भेंट के दौरान प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट्स अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल अकादमी में उन्हें शारीरिक, मानसिक और प्रशासनिक स्तर पर नेतृत्व के लिए तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें राष्ट्र की सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम बना रहा है।

● लोकभवन में प्रेरक संवाद का माहौल

इस अवसर पर लोकभवन के वरिष्ठ अधिकारी, सशस्त्र सीमा बल अकादमी के प्रशिक्षक अधिकारी और प्रशासनिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण, कर्तव्यबोध और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर सार्थक संवाद हुआ।

● राष्ट्र के प्रति निष्ठा का संदेश

राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे भविष्य में जहां भी तैनात हों, वहां ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का आचरण आम नागरिकों के लिए विश्वास और सुरक्षा का आधार बनता है।

कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि उनका प्रशिक्षण और समर्पण देश की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करेगा। लोकभवन में आयोजित यह सौजन्य भेंट कार्यक्रम प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए प्रेरणा का महत्वपूर्ण क्षण बना।