Satish kaushik Death: पुलिस को फॉर्महाउस से मिली दवाइयां, आयोजक कारोबारी की तलाश
हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में बीते गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उस फॉर्म हाउस पर भी पहुंची जहां सतीश कौशिक की तबीयत बिगडी थी। बता दें कि सतीश कौशिक उस फॉर्म हाउस पर होली पार्टी में शामिल होने गए थे। साथ ही पुलिस उस पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों की लिस्ट भी निकाल रही है।
मिली आपत्तितनक दवाएं
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को उस फॉर्म हाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाएं भी मिली हैं। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे दवाएं किसके लिए वहां आई थीं। उस होली पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। साथ ही पुलिस उस पार्टी के आयोजक कारोबारी की तलाश भी कर रही है। बता दें कि सतीश कौशिक मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले थे। 7 मार्च को मुंबई में बॉलीवुड के दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद वह 8 मार्च को दिल्ली आए थे। जहां उन्होंने साउथ वेस्ट दिल्ली के एक फॉर्महाउस पर आयोजित पार्टी में शिरकत की थी।
साउथ वेस्ट दिल्ली के फॉर्महाउस पर हुई थी पार्टी
सूत्रों से मिली खबर से मुताबिक साउथ वेस्ट दिल्ली के फॉर्महाउस पर उस होली पार्टी का आयोजन किसी कारोबारी की ओर से किया गया था। हालांकि आयोजक कारोबारी का नाम अभी सामने नहीं आया है। लेकिन दिल्ली पुलिस उस कारोबारी की तलाश कर रही है। उस दिन फॉर्म हाउस पर क्या-क्या हुआ था, इसकी जानकारी पता करने के लिए आयोजक के साथ-साथ पार्टी में शामिल सभी लोगों की तलाश तेज हो चली है।
पुलिस को विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि सतीश कौशिक की मौत मामले में पुलिस विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दिल्ली पुलिस की एक टीम साउथ वेस्ट दिल्ली के उस फॉर्महाउस पर पहुंची, जहां होली पार्टी का आयोजन किया गया था। बता दें कि होली पार्टी के बाद सतीश कौशिक की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन डॉक्टरों की कोशिश नाकाम रही।