Satish Kaushik’s Wife Broke The Silence, कहा- मेरे पति को इसमें मत घसीटो

शशि ने बताया कि सतीश के हार्ट में 98 पर्सेंट ब्लॉकेज था

945
Satish Kaushik's Wife Broke The Silence

Satish Kaushik’s Wife Broke The Silence, कहा- मेरे पति को इसमें मत घसीटो

दिवंगत सतीश कौशिक की मौत का मामला आए दिन एक नया मोड़ ले रहा है। सतीश की मौत को लेकर कई सारे नए खुलासे हो रहे हैं। पहले यह खबर आई थी कि सतीश जिस फॉर्म हाउस पर रुके थे, वहां से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां मिली हैं।

इसके बाद सतीश को दोस्त विकास मालू की पत्नी ने अपने पति पर ही सतीश को जान से मारने का आरोप लगा दिया था। अब सतीश की पत्नी शशि ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है। शशि कौशिक ने सतीश कौशिक के साथ 12 मई, 1985 को शादी की थी. साल 1995 में उन्हें एके बेटा शानू कौशिक हुआ जिसका निधन 2 साल की उम्र में हो गया था.साल 2012 में उन्हें एक बेटी वंशिका हुई जो अभी 11 साल की हो चुकी है.

शादी के पहले से सतीश कौशिक और शशि एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं. शशि ने फिल्म छोकियां छोरों से कम नहीं प्रोड्यूस की जिसमें सतीश कौशिक ने भी काम किया था. पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज भी उन्होंने ही प्रोड्यूस की थी जबकि उसे डायरेक्ट सतीश कौशिक ने किया था.

अवघ्या १०व्या वर्षीच वडिलांना गमावल्याचं दुःख, काय करते सतीश कौशिक यांची मुलगी? | satish kaushik passed away at the age of 66 know about his daughter vanshika kaushik see details | Loksatta

विकास पर लगाए इल्जाम हैं बेबुनियाद
शशि ने पति की मौत को हत्या बताने वाले विषयों के सिरे से खारिज किया है। शशि ने बताया कि सतीश के हार्ट में 98 पर्सेंट ब्लॉकेज था और डॉक्टर्स को सैंपल में कोई ड्रग भी नहीं मिला। शशि ने आगे कहा, पुलिस ने सब कुछ वेरीफाई किया है. मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा है कि किस तर्ज पर वो ड्रग और मर्डर की बात कर रही है। मुझे नहीं पता कि मेरे पति के मरने के बाद वो उनका नाम इन सब में क्यों घसीट रही है। उसका कोई एजेंडा हो सकता है। हो सकता हो उसे अपने पति से पैसे चाहिए हों।
अधूरी रह गई सतीश कौशिक की ख्वाहिश, निधन से पहले बेटी के लिए देखा था ये सपना

सानवी मालू के आरोपों को किया खारिज
सतीश कौशिक की पत्नी शशि ने इस मामले पर खुलकर बात की है और सानवी मालू ने जो आरोप अपने पति पर लगाए हैं, उन्हें बेबुनियाद बताया है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में शशि ने विकास का बचाव करते हुए बताया कि सतीश और विकास काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों में कभी भी कोई लड़ाई नहीं हुई है। शशि ने यह भी बताया कि विकास आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं तो पैसों की खातिर वह किसी की जान नहीं लेंगे। शशि ने यह भी बताया कि सतीश बस होली की पार्टी के लिए दिल्ली गए थे। वहां पैसों का कोई लेनदेन नहीं हुआ था।आपको बता दें कि अभिनेता सतीश 66 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनकी मौत के बाद ही आए दिन नई खबरें सुनने को मिल रही है। अब अभिनेता की पत्नी ने मीडिया में आकर सारी बातें साफ कर दी है और हत्या के मामले को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

Satish Kaushik’s Dead Body Post Mortem: सतीश कौशिक के शव का हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा