सतीश सोनी मित्र मंडल ने खाटूश्याम की नगरी में तेजा दशमी पर निकले चल समारोह में अखाड़ों के खलीफाओं का अभिनन्दन किया

600

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

जिले की बांगरोद स्थित बाबा खाटूश्याम की धर्मधरा पर तेजा दशमी के शुभ अवसर पर भव्य चल समारोह के साथ परम्परानुसार अखाड़े निकाले गए।जिसमें बड़ा अखाड़ा व छोटा अखाड़ा के पहलवानों के साथ शामिल थे,तथा उन्होंने अलग अलग चौराहों पर हेरत भरें करतब दिखाए।

अखाड़ों का प्रारंभ नगर के बस स्टैंड से हुआ।
यह चल समारोह सदर बाजार से होते हुए मुख्य मार्गो से तेजाजी के मंदिर पर पंहुचा जहां पर समापन हुआ।अखाड़ा दोपहर 12:30 बजे प्रारंभ हुआ जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा और शाम 6 बजे समापन हुआ।

WhatsApp Image 2022 09 06 at 9.07.52 PM

अखाड़े के खलीफाओं और पहलवानों का स्वागत सदर बाजार स्थित श्री खाटू श्याम ज्वेलर्स के संचालक सतीश सोनी द्वारा किया गया।सतीश सोनी मित्र मंडल ने दोनों अखाड़ों के खलीफाओं और पहलवानों को टी शर्ट का भी वितरण किया गया।
बड़ा अखाड़ा बजरंग व्यायामशाला श्री 1008 श्यामसुंदर आश्रम के अध्यक्ष अशोक पटेल,गुरु कालूलाल चौकीदार,उस्ताद सुरेश मेहता,मनोज तंवर का अभिनन्दन सतीश सोनी ने साफा,पुष्पहार व शाल ओढ़ाकर श्रीफल से सम्मान किया।

WhatsApp Image 2022 09 06 at 9.07.53 PM

छोटा अखाड़ा श्री महावीर व्यायाम शाला टंकी चौराहा बांगरोद के अध्यक्ष रामकृष्ण सूर्या,उस्ताद दारा सिंह मकवाना,रामसुख परमार संजू बारोठ का स्वागत भी तिलक लगाकर पुष्प,साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

यह थे मौजूद
इसमें श्री खाटू श्याम ज्वेलर्स के सतीश सोनी, प्रियांशु सोनी, सचिन सोनी,अर्जुन राठौड़ यशवंत धाकड़,मुकेश वावधारा सुतार आदि उपस्थित थे।