Satpuda Bhawan Fire: जांच समिति ने राज्य सरकार को 287 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी

772

Satpuda Bhawan Fire: जांच समिति ने राज्य सरकार को 287 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी

भोपाल: भोपाल के सतपुड़ा भवन में 12 जून को लगी जाँच के सम्बंध में शासन दारा गठित जाँच समिति ने अपनी रिपोर्ट आज राज्य सरकार को सौंप दी। इस समिति में ACS Home डॉ राजेश राजौरा की अध्यक्षता में गठित इस समिति में PS नगरीय प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई, PS PWD सुखबीर सिंह और ADG फायर मेंबर है।

समिति ने 3 स्थल निरीक्षणों, 32 बयानों, राज्य स्तरीय फ़ोरेंसिक साइयन्स लैब, सागर की जाँच रिपोर्ट, चीफ़ इलेक्ट्रिसिटी इन्स्पेक्टर और उनके जाँच दल की तकनीकी रिपोर्ट, नुक़सानी के आँकलन के लिए बनी PWD की 2 उप समितियों के प्रतिवेदन को शामिल करते हुए कुल 287 पन्नों का जाँच प्रतिवेदन राज्य शासन को प्रस्तुत कर दिया है।