Satpuda Bhawan Fire: जांच समिति अपनी रिपोर्ट सोमवार को CM को देगी

721
Satpuda Bhawan Fire

Satpuda Bhawan Fire: जांच समिति अपनी रिपोर्ट सोमवार को CM को देगी

भोपाल: सतपुडा भवन में 12 जून को लगी आग की जाँच के लिए राज्य शासन द्वारा गठित जाँच समिति अपनी रिपोर्ट 19 जून सोमवार को मुख्यमंत्री को सौंपेगी। इस समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा है। समिति के अन्य सदस्यों में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग और एडीजी फायर हैं।

समिति द्वारा फ़ोरेंसिक जाँच की रिपोर्ट, विशेषज्ञों की समिति के प्रतिवेदन अपेक्षित होने से सोमवार 19 जून को जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की अनुमति राज्य शासन से प्राप्त की गयी है। जाँच समिति द्वारा अपना जाँच प्रतिवेदन 19 जून को दोपहर 2 बजे तक राज्य शासन को प्रस्तुत किया जाएगा।