सट्टा माफिया पप्पू सेक्सी को न्यायालय द्वारा जेल भेजने के आदेश पर बिगड़ी तबीयत

मिली जिला चिकित्सालय में उपचार की सुविधा,, 3 आरोपी पहुँचे जेल

1257

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: एक युवक के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करना रतलाम के चार लोगों को उस समय भारी पड़ा जब न्यायालय ने चारों युवकों को जेल भेजने के आदेश जारी किए।

गुरुवार को शहर के मशहूर सट्टा माफिया राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी सहित 4 आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजने का आदेश दिया।

न्यायालय का आदेश सुनते ही पप्पू सेक्सी की तबीयत बिगड़ी तो बाकि 3 आरोपियों को तो जेल भेजते हुए राकेश सकलेचा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने का आदेश दिया।

क्या था मामला

मारपीट के एक साल पुराने मामले में गुरुवार को शहर के सट्टा माफिया राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी सहित 4 आरोपियों द्वारा एक युवक को मारपीट करने पर उसकी रिपोर्ट पर शहर के माणकचौक थाना पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

क्या कहते हैं एएसआई कटारा

एसआई विनोद कटारा ने बताया कि यह मामला 31 दिसंबर 2020 का है। करीब एक साल 6 दिन पहले राकेश पिता श्यामलाल मीणा उम्र 31 वर्ष निवासी रत्नेश्वर रोड ने माणकचौक पुलिस थाने पर प्रकरण दर्ज करवाया था।

जहां उसने बताया था कि 31 दिसंबर की रात को त्रिपोलिया गेट पर आरोपी राकेश पिता मन्नालाल सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी, महेंद्र पिता रमेश पोरवाल, विजय पिता सौभाग्यमल पोरवाल और दीपक पिता चंद्रप्रकाश नागौरा ने उसके साथ मारपीट की थी।

इसके साथ ही उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धमकाया था।आरोपी की शिकायत पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों को नोटिस जारी किया था,लेकिन सात साल से कम सजा की धारा होने पर उस वक्त यह आरोपी गिरफ्तारी से बच गए थे।

आज चालान पेश हुआ था

मामले में 6 जनवरी को पुलिस ने विशेष न्यायाधीश एसएसी-एसटी एक्ट न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए चारों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिये।

दिल की बीमारी पर भेजा गया अस्पताल

आदेश सुनते ही राकेश सकलेचा की तबीयत बिगड़ गई। उसकी ओर से वकील ने बताया कि उसे दिल की बीमारी है और इस समस्या से वह परेशान है। इसके बाद न्यायालय ने उसे जेल वारंट इश्यू किया और जेल वार्ड में उसे भर्ती करवाया गया।

वहीं अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी का दो तीन माह पूर्व ही हृदय का ऑपरेशन हुआ है। इस बात को लेकर वह जेल जाने से बच गया।