सत्याग्रह हाउस : बापू से साक्षात्कार का एहसास

1021

सत्याग्रह हाउस :

                  बापू से साक्षात्कार का एहसास

          स्वाति तिवारी

22181588 1537596906283275 7904893556543116145 o

     मैं खड़ी थी सत्याग्रह भवन के सामने और दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में यह मेरी यात्रा का सम्मेलन स्थल से पृथक पहला दर्शनीय स्थल बना। यहाँ चलने का हमने नहीं कहा था पर यहाँ सबसे पहले पहुँचाने का श्रेय हमारे टूरिस्ट गाइड कम टैक्सी ड्राइवर मिस्टर माइक को। उसके और मेरे बीच संवाद की समस्या थी भाव की नहीं। वह हिन्दी बिल्कुल नहीं जानता था और मैं कच्ची-पक्की अंग्रेजी जानते हुए भी उसके उच्चारणों को समझने में उसकी हिन्दी की तरह ही अज्ञान थी पर दो तीन बार में थोड़ा समझने लग गयी थी .माइक हमें सबसे पहले बताए बगैर सत्याग्रह भवन ले आया था और मैं उस गेट से अन्दर प्रवेश करते हुए याद कर रही थी ग़ुरूदेव की पंक्तियाँ

सांध्य रवि ने कहा

मेरा काम लेगा कौन

रह गया सुनकर जगत

सारा निरूत्तर मौन

एक माटी के दीये ने

नम्रता के साथ,

कहा, जितना बन सकेगा

मैं करूँगा नाथ

     गुरूदेव से पूछना चाहती हूँ क्या वो माटी का दीया महात्मा गाँधी ही तो नहीं थे जिन्होंने केवल नम्रता से ही नहीं अहिंसा से भी मानवता का जो प्रकाश फैलाया था। उसी की रौशनी में मैं दक्षिण अफ्रीका के दैदिप्यमान स्थल पर खड़ी हूँ और देख रही हूँ समय-समाज-राष्ट्र से भी आगे अनन्त तक बने रहने वाले मानवता और दुनिया के महानायक का एक और रूप। एक ऐसी जगह देख रही हूँ जिसने एक दुबले पतले साँवले काठियावाड़ी गुजराती बैरिस्टर को आत्मा से महात्मा में बदल दिया था।

images 3 7

In Gandhi's Footsteps: Johannesburg and the Cradle of Humankind - Original Travel

     एक पल को मैं गौरवान्वित होकर चहक उठी ओह हमारे गाँधीजी यहाँ इस तरह लोगों की आस्था और विश्वास का पर्याय हैं। माइक को हमने थैंक्यू कहा। माइक ने बताया कि ऐसा मत सोचिए कि आप इंडियन हैं इसलिए मैं आपको यहाँ लाया। दरअसल मैं अपने हर टूरिस्ट को सबसे पहले यहीं लाता हूँ क्योंकि हम काले लोगों में स्वतन्त्रता की लौ यहीं से जली थी इन्होने ही जलाई थी ।

371345634 6618821728160742 492654904741898172 n

मैं उन्हें सबसे पहले दिखाता हूँ कि अफ्रीका में सिर्फ हिंसक शेर नहीं अहिंसा का पुजारी महात्मा गाँधी भी बसता है, हर अफ्रीकावासी के मन में बसा है। इस बार एक पल के लिए मैं शर्मिन्दा हुई। यह सोचकर कि क्या हमारे देश में गाँधीजी सिर्फ दफ्तरों की दीवारों की एक तस्वीर भर नहीं हो गए?

satyagraha house guest house johannesburg pic 4download 1 12

          गाँधीजी स्कूलों की परीक्षा का निबंध भी नहीं रहे अब? हाँ 2 अक्टूबर और 30 जनवरी की एक सरकारी छुट्टी या शपथ की औपचारिकता में सिमटते जा रहे हैं? अगर ऐसा है तो इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि गाँधीजी की महानता कम हो रही है बल्कि इसका सीधा सा अर्थ है हमारी सांस्कृतिक सूझ-बूझ संक्रमण से गुजर रही है। इस आत्म द्वन्द से मैं बाहर निकलना चाहती थी ताकि अपनी आस्था और श्रृद्धा को एक नया दृष्टिकोण दूँ। एक बार फिर उस पेड़ के नीचे लगी बेंच के पास जाकर कुश (घास) के आसन (चटाई) को स्पर्श करती हूँ… गाइड बताता है यहाँ बापू बैठा करते थे… मैं मन ही मन दोहराती हूँ अपने छात्र जीवन में कहीं पढ़ी पंक्तियाँ…..

तुम रक्तहीन तुम माँसहीन

हे, अस्थिशेष तुम अस्थिहीन

तुम शुद्ध-बुद्ध आत्मा केवल

हे चिर पुराण हे चिर नवीन!

     हमारे यहाँ चिर पुराण हो रही गाँधी की स्मृतियों का एक नया चिर नवीन स्वरूप मेरे सामने था। मैं देख रही थी विस्मय के साथ आस्था व विश्वास के प्रतीक बिम्बों को।

     आज विश्व हजारों तरह की हिंसा और अशांति, असुरक्षा और अस्थिता से गुजर रहा है। यह जानते हुए भी कि स्वतन्त्रता की कितनी बड़ी कीमतें चुकायी गई थी उस दौर में जब साधन और सुविधाएँ नहीं के बराबर थीं एक आदमी किसी सदी का ही नहीं सदियों-सदियों का महानायक बन गया। जिसे किसी देश किसी काल की सीमाओं में नहीं बाँधा जा सकता। जो अजर और अमर है। हमें उसकी प्रासंगिकता या पुनर्जीवित होने की चर्चाओं का ख्याल भी क्यूँ आता है वो तब भी प्रासंगिक थे और आज भी कई गुना ज्यादा प्रासंगिक हैं। हजारों नाथूराम गोडसे गाँधी की देह पर गोली चलाते रहे पर यह अटल है कि नहीं मार सकते वे जीवनदृष्टि हैं वे तो जीवन चेतना हैं, वे मानवता की वैश्विक धरोहर है, तभी तो यहाँ दूसरे देश में मैं उन्हें देख पा रही हूँ।

 

दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह

     सत्याग्रह भवन शुरू होता है महात्मा गाँधी की हस्ताक्षरित शिलालेखों से अन्दर अफ्रीकन घास फूस की छतवाला यह आश्रम अपने में संजोये है चरखा, पोनी, रूई-सूत, पेटी, बिस्तर, बर्तन-बाल्टी, पट्टा, बत्ता, लालटेन से लेकर पत्थर की धट्टी तक जो बापू उपयोग करते थे।

     सत्याग्रह भवन ने मेरे ज्ञान में वृद्धि की। कभी स्कूल में पढ़ा था कि स्वतन्त्रता आन्दोलन और निबंध लिखा था राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर तब पढ़ा वाक्य याद भी था कि गाँधीजी जब वकालत करने दक्षिण अफ्रीका गये थे तो उन्हें नस्लभेद के चलते गोरों ने प्रथम श्रेणी के रेल के कूपे से उतार दिया था, तब के लिए इतना भर पर्याप्त था पर जोहान्सबर्ग जाने पर बहुत कुछ नया पता चला और बहुत सारे स्मृति के पन्नों ने पलटी खायी।

दरअसल जो देखा समझा उसका लब्बोलुबाव ये कि महात्मा गाँधी के दक्षिण अफ्रीका और विशेषत: जोहान्सबर्ग से बहुत गहरे रिश्ते रहे हैं और सबसे महत्वपूर्ण जो बात थी वो ये कि सम्मेलन में मैंने सुना था मंच पर गर्व से कहा गया था ”आप हमें मोहन दीजिए हम उसे महात्मा बनाकर वापस करेंगे।” अर्थात् बैरिस्टर मोहनदास करमचन्द गाँधी को महात्मा गाँधी बनाने का श्रेय दक्षिण अफ्रीका को ही जाता है। महात्मा गाँधी 1889 में अपने एक मुवक्किल की मदद करने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे और 1903 में वे जोहान्सबर्ग में रहने चले आए। अगले 21 वर्ष तक यहाँ आते-जाते रहे। वे आए तो व्यावसायिक दृष्टि से अपनी कानूनी फर्म बनाने पर शायद जिन्दगी के मोड़ कब कहाँ आ जाए और जीवन के मायने बदल दें किसी को नहीं पता। इसी टर्निंग पाइन्ट से गाँधी काले कोट वाले वकील से स्वच्छ, उज्जवल, शुद्ध-बुद्ध आत्मा में बदलते चले गए।

सन् 1906 के बाद से वे राजनीति में सक्रीय हुए और इस प्रक्रिया में उन्होंने अहिंसात्मक प्रतिरोध की वैचारिकी निर्मित की। अहिंसा का शस्त्र लेकर लड़ना वह भी विदेशी तोप और तलवारों से? एक अविश्वसनीय सी लगतीयह बात गाँधी दर्शन समझने पर पता चलता है कि आत्मबल से बड़ी न तोप होती है ना तलवार और उन्होंने अनेक स्थानों पर मनुष्यों को पशुबल से हटकर आत्मबल से अधर्म का विरोध करने की शक्ति दी यही था उनका अहिंसा सिद्धान्त। जिसमें वे कहते रहे कि अहिंसा निष्क्रिय अभावात्मक मनोवृत्ति नहीं है, बल्कि वह सामाजिक प्रवाह के विरूद्ध चलने की सफल क्रियात्मक और भावना-प्रधान प्रवृत्ति है।

उस चरखे, उस चटाई, उस लालटेन और उन पीतल के चन्द बर्तनों में जाने कौनसी जादूई ताकत थी। नहीं जानती मैं महात्मा इन बर्तनों में जो खाते थे वह क्या होता था? किस खेत का अनाज था, कि वे आत्मा से महात्मा हो गए? पर यहाँ इस सत्याग्रह भवन की आबोहवा में मैंने भी निष्क्रिय प्रतिरोध और सत्याग्रह का महत्व समझ लिया। यदि हम स्वयं दृढ़ आत्मबल से खड़े हैं, हम सत्याग्रही हैं और अपने को मजबूत समझते हुए सत्याग्रकरते हैं तो उससे दो स्पष्ट परिणाम हमें मिलते हैं एक यह कि मजबूती के भाव का पोषण कर प्रतिदिन हम अधिक-से-अधिक मजबूत होते हैं और दूसरा यह कि आत्मबल से हमारा सत्याग्रह भी प्रभावशाली होता है पर सवाल ये कि क्या दुनिया में फिर कभी किसी में गाँधी जैसा आत्मबल जागा? या कभी जागेगा? हाँ लेकिन एक पल को एक नन्हा सा आत्मबल मुझमें जागा और मैंने उस चरखे को चुपके से छुआ जो वहाँ रखा है। एक बार, दो बार और फिर बार-बार मन मचला था। रूई को देखकर मेरा मन एक नन्हा बच्चा बन गया जो चाहता था एक बार इसी चरखे पर इसी रूई से सूत के कुछ कच्चे-पक्के ताने-बाने कातू पर फिर यह करने की हिम्मत नहीं हुई। मन ही मन दोहराया मैंने “माँ खादी की चादर दे दे मैं गाँधी बन जाऊँ!” यह चरखा यह रूई विश्व धरोहर है मैं इसे कैसे क्षति पहुँचा सकती हूँ?

The museum - The satyagraha House

 

मुझे लगा एक बार फिर हमें गाँधी जैसे मनोबल की जरूरत है। धरोहरें हमें उस विचार उस उद्देश्य की स्व अनुभूति देती है और मैंने सत्याग्रह आश्रम में खुद को गाँधीजी की तरह बनाने की एक खादी की काल्पनिक चादर ओढ़ ली। याद आया अपना बचपन जब मैं स्कूल में थी तब एक क्राफ्ट की कक्षा होती थी और तकली और रूई की पोनी बस्ते में साथ होती थी और हम 45 मिनट के कालखण्ड में तार की तकली पर सूत लपेटते हुए जाने कितने छोटे-छोटे गाँधी हो जाते थे।

ट्रेन से धक्का देकर निकाले गए थे गांधी, फिर ऐसे बितानी पड़ी थी रात - Education AajTak

मन की तकली घूमने लगी ओर स्मृति के चलचित्र खोलने लगी। स्मृति पटल पर बहुत कुछ मीठा-सा उतर आया… वह मीठास बचपन में ही तो हो सकती है… बड़ा होते होते तो स्वार्थों, अंहकारों की बेले चढ़ने लगती हैं जो कड़वाहट से भर देती है।… तकली मुझे हमेशा याद रहती है… बहुत काम आती थी कॉपी फट जाती तो झट से तकली कागजों में फंसा दो छेद हो जाता कॉपी धागों में बंध जाती। मुझे हँसी आ गयी… बचपन भी ना… मत पूछिए कैसे क्लास में पव्वा, चप्पा, पाँचे खेलते और जैसे ही टीचरजी आती दिखती फट से लड़ते-झगड़ते सूत कातने बैठ जाते। गर्व से बताते, मेरा ताना तेरे ताने से अच्छा हैं, कभी बड़ा हैं, कभी पतला ताना है…। और वो बहनजी छाप टीचरजी, जिन्हें तब बहनजी ही कहा जाता था… कैसे प्यार से पीठ थपथपा देती थी। हम भी ना… अंहिसा के पुजारी गाँधी की रूई और तकली से सूत कातते-कातते झगड़ पड़ते थे…. कभी कभी हिंसक भी हो जाते थे। एक बार सुना था किसी बच्चे ने झगड़ा होने पर तकली चूभो दी थी अपने दोस्त को।….. याद आया अपने स्कूल का सांस्कृतिक कार्यक्रम हर बार कोई ना कोई बच्चा धोती एनक के साथ गाँधी जरूर बनाया जाता।…. तब गाँधी एक सांस्कृतिक प्रतीक थे….. स्कूलों में। मैं सोचती हूँ वह क्राफ्ट की नहीं आदर्शों की क्लास (पीरियड) होती थी एक भाव जगाती थी राष्ट्रप्रेम का, स्वदेशी वस्तुओं का। याद आ गयी मुझे पहली कक्षा की वो अक्षरमाला और बाराहखड़ी जिसमें “अ” अनार का, “आ” आम का ही तरह ‘त’ तकली का होता था…. नहीं जानती मैं अब नर्सरी में या कच्ची पेली-पक्की पेली (के॰जी॰वन, के॰जी॰टू) में अक्षर माला कैसी होती है…. अगर होती है तो उसमें ‘त’ तकली का होता है या नहीं पर हमारे जमाने तक तो व तकली का या ‘त’ तरबूज का दोनों काहोता था। दरअसल व ‘त’ तकली या तरबूज का नहीं वह ‘त’ ताकत का होता था। तकली एक स्वदेशी भाव था और स्वदेशी भाव सूत से जुड़ा था यानी खादी से यानी गाँधी से व ‘त’ जुड़ा था हस्तकरधे से…. यानी लघु उद्योग से यानी रोजगार से…. पर अब? कभी-कभी त तरबूज का भी होता था तरबूज ‘वसुदैव कुटूम्बकम’ का प्रतीक है एक बड़े से घर में चालीस बीज (व्यक्ति) एक साथ रहते है- संयुक्त परिवार की भी ताकत होती है तो भाव यही की ‘त’ तकली का हो या तरबूज का वह त ताकत का ही होता था और इस तरह उस क्लास की उपयोगिता यह थी कि वह गाँधीवादी नन्हें बच्चों के बाल मन पर गाँधी विचार दर्शन की क्लास होती थी। तब नासमझ थी उन आदर्शों का अर्थ कभी समझने की कोशिश नहीं की, पर अब समझ आ रहे हैं उनके अर्थवेत्ता गाँधी जी राजनीतिज्ञ, अर्थ शास्त्री  , समाज सुधारक, शिक्षाशास्त्री, हीतोपदेशक और भारतीय समाज और राष्ट्र के युगप्रवर्तक नियामक थे। जीवन के सभी पक्षों पर उन्होंने मौलिक चिन्तन किया था। उन्होंने अपने स्वतंत्र चिंतन का प्रतिपादक अपनी दैनिक साधना के बीच स्थिर किया था। गाँधीवाद विवाद का नहीं आत्मशक्ति को भारतीय जन जीवन में प्रतिष्ठित कराने का सशक्त साधन हैं। आत्म शक्ति ही तो सर्वोपरि है और वह तकली की क्राफ्ट क्लास शायद इसी उद्देश्य से लगायी जाती होगी। बच्चे जब अपना-अपना व्यक्तितत्व गढ़ रहें हों तभी…. उन पर आदर्शों की छाप पडे़।…

आज दूसरे देश में उम्र के पक्के पड़ाव पर मुझे यह समझ आ रहा है… काश कि सत्याग्रह भवन हर शहर हर गाँव बल्कि गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में हों।

दक्षिण अफ्रीका के सत्याग्रह हाऊस के प्रांगण में सत्याग्रह को समझुंगी उसके अभीप्राय को ग्रहण करूँगी इसकी मैंने सपने में भी कभी कल्पना नहीं की थी मैं कभी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर महात्मा से इस तरह से मिलूंगी…. ऐसी कोई कल्पना नहीं थी… हाँ बस गाँधी विचारधारा से अस्पष्ट रूप से या कहूँ आंशिक रूप से प्रभावित थी। कहते हुए मुझे कोई संकोच नहीं कि मैने गाँधी को जितना पढ़ा था बस वही मेरी समझ तक था गाँधी दर्शन पर चंद पुस्तके और स्कूल में पढ़े असहयोग आन्दोलन इत्यादी आज अभिभूत क्यों हो रही हूँ यह इस पराए देश में इस बात से? क्या यह दूर देश में गाँधी जी के प्रति अपनत्व का कोई गहरा बोध तो नहीं? अपने गाँधी यहाँ देख यह मेरा स्वदेश प्रेमभाव तो नहीं? जो भी हो। पर यह सच है कि जीवन दर्शन को समझने एवं अपने दृष्टिकोणों में बदलाव के पल ऐसे ही तो अचानक मिल जाते है।

आठवीं कक्षा में पढ़े जो सच में केवल रहे हुए प्रश्नों के उत्तर थे आज पहली बार उन्हें सही अर्थों में इस अदृश्य पाठशाला में पढ़ रही थी। सत्याग्रह आन्दोलन को अपने माध्यमिक स्कूल तक छात्र जीवन में सिविक्स विषय के अध्याय से ज्यादा जानने समझने की जरूरत नहीं समझी। आज सत्याग्रह हाऊस की छत के नीचे यह बात समझ पा रही हूँ कि सत्याग्रह यानी सत्य के प्रति समपर्ण या सत्य का आग्रह अर्थात सत्य की शक्ति ही हो सकता हैं। ‘सत्याग्रह’ का अभिप्राय सामाजिक एवं राजनीतिक अन्यायों को दूर करने के लिए सत्य और अंहिसा पर आधारित आत्मिक बल का प्रयोग था। आश्चर्य हुआ मुझे यह कैसा निष्क्रिय प्रतिरोध? क्या यह आज की राजनीति में कहीं भी हमें दिखाई देता है? मन से एक आवाज आई, कैसे दिखाई देखा हम सभी जानते है राजनीति में आज किसी के पास भी इतना तप, इतनी निष्ठा है कहाँ? सत्याग्रह का असली अनुयायी या असली सत्याग्रहों तो वही है जो अंहिसा का पालन करते हुए शक्ति व प्रेम का लक्ष्य सामने रख सत्य की खोज का आग्रह कर किसी बुराई की वास्तविक प्रकृति को देखने समझने की उचित अन्त:दृष्टि प्राप्त कर लेता है क्या आज है किसी के पास ऐसी अन्त:दृष्टि है अब? क्या ऐसा तप या मनोबल इस भौतिकवादी युग में दिखाई देता है हमें जो ऐसा निष्क्रिय प्रतिरोध दर्शाये जिसमें स्वयं व्यक्तिगत कष्ट सहन कर विरोधी या दुश्मन का हृदय परिवर्तन करने में सक्षम हो? अपने जीवन में मैं इन्हें कितना और कैसे पालन करूँगी यह नहीं जानती मैं। मैं कभी ऐसी सौभाग्य प्राप्त कर भी पाऊँगी कि इन आदर्शों को वक्त-बे-वक्त स्मरण भी कर पाऊँगी? मेरे लिए सिर्फ खादी की चादर वाला गाँधी बनना आसान है- आचरणवाला गाँधी युगों-युगों तक असंभव है। वे अद्वितीय ही रहेंगे उन्होंने तो जीवन के श्रेष्ठतम पाठ कहाँ-कहाँ से पढ़े थे? गांधी ने लियो टॉल्स्टॉय और हेनरी डेविड थोरो के लेखन, ईसाई धर्म की बाइबिल, ज्ञान-गंगा भागवत गीता और अन्य हिन्दु शास्त्रों से सत्याग्रह की अपनी अवधारणा को सूत्रबद्ध किया था। सत्याग्रह की मूल हिन्दू अवधारणा अहिन्सा में है। गौरवान्वित हूँ मैं कि यह सत्याग्रह भवन सदियों तक विश्व को याद दिलाता रहेगा कि भारतीय मूल के महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल में औपनिवेशिक सरकार द्वारा एशियायी लोगों के साथ भेदभाव के कानून को पारित किये जाने के खिलाफ 1906 ई॰ में पहली बार सत्याग्रह का प्रयोग किया था।

स्मृति के पन्ने कभी-कभी अपने ऊपर बेवजह चढ़ी धूल पलभर में झाड़ देते हैं आगे बढ़ते हुए मैं भावविभोर थी मेरे मानस पटल पर एक पन्ना अपनी धूल झाड़ पट से चमक उठा याद आया भारत में पहला सत्याग्रह आन्दोलन 1917 में नील की खेती वाले चम्पारण जिले में हुआ था। तभी से वर्षों तक सत्याग्रह के तरीकों के रूप में हमारे यहाँ उपवास और आर्थिक बहिष्कार का उपयोग किया गया है। इसके क्या मायने हुए? व्यवहारिक दृष्टि से इसे सिर्फ एक सार्वभौमिक दर्शन के रूप में ही लिया गया, जिसके चलते सत्याग्रह की प्रभावोत्पादकता पर प्रश्नचिन्ह लगते रहे? वर्तमान में बेईमानी और झूठे-भ्रष्ट आचरणों से भरी दुनिया में क्या किसी सत्याग्रह की प्रभावोत्पादकता पर भरोसा किया जा सकता है? कितना मुश्किल है इस पर टिके रहना या इस पर अपना विश्वास कायम रखना जबकि सत्याग्रह अप्रत्यक्ष रूप से यही कहता है कि विरोधी पक्ष किसी ना किसी स्तर की नैतिकता का पालन करेगा, जिसे सत्याग्रही का सत्य का आग्रह अन्तत: प्रभावित कर जाएगा।

और जिस सत्याग्रह की प्रभावोत्पादकता पर लोगों को शक था उसी पर बापू का अटल विश्वास था वे मानते थे कि सत्याग्रह कहीं भी सम्भव है, क्योंकि यह किसी को भी परिवर्तित कर सकने में सक्षम है। मन में एक सवाल है जो बार-बार कौंध रहा है, अगर सत्याग्रह हृदय परिवर्तन के माध्यम से जीतने का प्रयास है तो इसमें जीत किसकी? शायद यह जीत नहीं इसमें बदलाब छूपा है क्योंकि हृदय परिवर्तन ही तो मानवीय स्वभाव को बदलते हैं। जिसके अन्त में कोई हार जीत नहीं रहती एक सामंजस्य का भाव उपजता है।

हमारे टूरिस्ट गाइड मिक ने बताया सत्याग्रह हाउस 1908 से 1909 तक मोहनदास करमचन्द गांधी का निवास था। आपके देश से आए एक व्यक्ति को इन दीवारों के भीतर रहते हुए उपजे आत्म चिन्तन ने भविष्य का महात्मा बनाया और उसने यहीं रह कर निष्क्रिय प्रतिरोध के अपने दर्शन का विकास किया। यह घर गाँधीजी के मित्र जर्मन वास्तुकार हरमन द्वारा 1907 में बनाया गया था।

सात कमरों में फैले घर में कुटीर को बाद में जोड़ा गया। इसका आधुनिक हिस्सा 2010 में बनाया गया था। सत्याग्रह हाउस आज दक्षिण अफ्रीका की एक ऐतिहासिक विरासत है यह एक पंजीकृत संस्था है जो संग्रहालय के साथ-साथ गेस्ट हाउस से भी सम्बद्ध है।

आवास की एक नवीन अवधारणा को सहेजती यह संस्था विशेष इसलिए भी है कि यदि आप गांधीवादी विचारधारा को शांत-एकान्त वातावरण में रहकर उसी परिवेश में कुछ दिन मेहमान बनकर अनुभव करें जहाँ एक संग्रहालय भी है तो यह अनूठा अनुभव होगा। यहाँ सात्विक शाकाहारी भोजन कक्ष और प्रतीकात्मक महत्व का वाचनालय भी है। एक ऐसा वाचनालय जहां विभिन्न दार्शनिक धाराओं का संग्रह तो है ही किसी ना किसी पत्थर (चट्टान) या बैंच के साथ सौ साल का पेड़ तक हैं आप ध्यान लगाएं, चिन्तन करें, मनन करें, पठन-पाठन करें सब कुछ अद्भुत हैं क्योंकि यहाँ आध्यात्मिक पुस्तकालय और वातावरण मौजूद है। वे स्थान जहाँ कुछ लिखा है जिसका आधार वही निष्क्रिय प्रतिरोध यानी मानव अधिकारों के लिए सत्याग्रह है।

संस्था योग और ध्यान की दीक्ष जैसी मुख्य गतिविधियों पर केन्द्रित है। मांसाहारी आहार वाले देश में यहां शुद्ध सख्ती से शाकाहारी आहार दिया जाता है और पेय के रूप में गैर अल्कोहली पेय अर्थात प्राकृतिक फलों का रस आपकी सेवा में उपलब्ध है।

सत्याग्रह हाउस की उस पावन भूमि में मैं सोच रही थी सत्याग्रह के मायने क्या हम अपनी आनेवाली पीढ़ियों को समझा पायेंगे? यह सत्य है कि सत्याग्रह केवल सविनय अवज्ञा ही नहीं है, इसके पूर्णता में उचित दैनिक जीवन निर्वाह से लेकर वैकल्पिक राजनीतिक और आर्थिक संस्थाओं का निर्माण तक सब समाहित हो जाता है।

दक्षिण अफ्रीका के सत्याग्रह हाउस को देखते हुए मन में कहीं भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद के समीप साबरमती नदी के किनारे स्थित साबरमती आश्रम भी आकर खड़ा हो गया है। कहीं पढा़ था मैंने कि महात्मा गांधी जब अपने कुछ साथियों के साथ दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे तो 25 मई 1915 को अहमदाबाद में किसी स्थान पर “सत्याग्रह-आश्रम” की स्थापना की गई थी। दो वर्ष बाद जुलाई 1917 में साबरमती के किनारे आश्रम बना और यह साबरमती आश्रम कहलाया… कहते हैं कि इस जगह को पौराणिक महत्व भी है क्योंकि यहाँ दधीचि ऋषि का आश्रम हुआ करता था। पहली बार लगा गाँधी और दधीचि में भी समानता है। दोनों ही सर्वस्व दान की परम्परा के कायल हैं। याद आई एक तस्वीर जो आठवीं कक्षा के सामाजिक अध्ययन की पुस्तक में छपी होती थी, वही मुझे ज्यों कि त्यों याद है वही तो परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न भी बनता था। उस एक घटना पर। जी हाँ वहीं… घटना जिसके लिए एक शेर याद आता है।

मैं अकेला ही चला था गालिब-ए-मंजील मगर

लोग साथ आते गए कारवां बनता गया।

सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण तिथि 12 मार्च 1930 इसी आश्रम से दांडी मार्च आरम्भ हुआ था। इसी साबरमती के संत ने कमाल कर दिया था। सामने एक पत्थर की शीला पर कुछ लिखा है एक एनक बनी है जो प्रतीक है दृष्टि की… जो प्रतीक है दुबले-पतले काठियाबाड़ी गुजराती बापू की जिसने 241 मील की दूरी पैदल तय करके 5 अप्रैल 1930 को दांड़ी पहुंच कर अगले दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया नमक कानून को तोड़ कर…। एक आन्दोलन जिससे जनता में नया जोश जागा था और कई आन्दोलनों का सूत्रपात हुआ। इस वक्त मैं भाव-विभोर हूँ, उस पत्थर पर उकेरी गई महात्मा की हस्तलिपी, हस्ताक्षर पर अपनी ऊँगली फेरती हूँ, ऊर्जा ही ऊर्जा… जो ऊर्जा का अपार स्त्रोत है। यह हस्तलिपि…. ये हस्ताक्षर… ये नाम….। मोहनदास करमचन्द गांधी विश्व पटल पर एक ऐसा महानायक जो युगों-युगों तक असम्भव है।

मेरे साथ एक समूह है हम सब भोपाली है… सबको विश्व हिन्दी सम्मेलन के किसी ना किसी सत्र में अपनी प्रस्तुती देनी है… वापसी की जल्दी है– पूरे ग्रुप में मैं अकेली स्त्री हूँ मैं एक-एक जगह एक-एक वस्तु चरखा, पोनी, पेटी, बर्तन प्रार्थना कक्ष सबसे जुड़ती जा रही हूँ, रुकना चाहती हूँ, पुस्तकालय में बैठना चाहती हूँ, वहाँ प्रार्थना करना चाहती हूं, मैं कुछ घण्टे गांधी बनकर ना सही भारतीय होने के नाते उन सबको जीना चाहती हूँ… मैं सुन रही थी कहीं अदृश्य में गुंजायमान प्रार्थना के उन शब्दों को “वैष्णव जन तो तेने कहिए दे पीड़ परायी जाने है…” कान उधर लगे हैं जहाँ से बार-बार सामूहिक स्वर में एक खीज है मेरे देरी करने पर और बेचेनी है… चलो अब… देर हो जायगी… कोई कह रहा है… महिलाओं के साथ यही दिक्कत है… देखने में देर लगाती है… चलो भी तुम्हारे कारण सब लेट हो जायेंगे। मैं बेमन से तेज कदम बढ़ाती हूँ… गाड़ी की तरफ मन पीछे छूट रहा है… सत्याग्रह हाउस के प्रार्थना कक्ष में… क्या है वहाँ? ये सब संग्रहालयों में होता है? इस सवाल के कितने जवाब हो सकते हैं… आँखें बंद की एक पल को बापू खड़े मुस्कुराते दिखे मुझे लगा उनकी आत्मा से मेरी आत्मा का तार कुछ पल ही सही जुड़ गया था। उन्होंने कुछ नहीं कहा मुस्कुराते रहे फिर अदृश्य हो गए… फिर मैंने कैसे सुना उनकी भाषा नीति का पहला सूत्र “भाषा – समस्या का समाधान हमेशा जनता के हित में होना चाहिए।” मेरी बंद आँखों में वे समाए हुए थे मुझे लगा वे रूके फिर पलटे, उन्होंने नजरों से इशारा किया मैंने देखा वे दिखा रहे हैं उनकी भाषा नीति का दूसरा सूत्र “राष्ट्रीय आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजी का प्रभुत्व खत्म करो। क्या सम्मेलन का उद्देश्य ही है। गाड़ी ने गति पकड़ी मैं आंखें बंद किए बैठी रही- पहुंच गई थी उस बचपन के दृश्य में जहाँ पिताजी मुझे “पढ़ा रहे थे – ‘दाण्डी यात्रा’ ये प्रश्न जरूर आयगा इस बार परीक्षा में कहते हुए।

विश्व हिन्दी सम्मेलन में मेरे आगमन की यही उपलब्धि रही कि मैं गाँधीजी से इस तरह मिली। वरना अपने ही गाँधी से कैसे बेगानी हो चुकी थी– ऐसा क्यों और कब कैसे हो जाता है कि हमारे अपने ही हमारे लिए पराए हो जाते हैं? हम क्यूं भूल जाते हैं कि अपना हमेशा अपना होना चाहिए। पर जब हमारे अपने करे कोई दूसरा अपना को तब हमें ख्याल आता है– मुझे लगा अभी भी समय है वरना – हल्दी, बासमती, तुलसी, नीम की तरह कोई दूसरा हमारे गाँधी को पेटेन्ट करा ले उसके पहले हमें चेत जाना चाहिए। गाड़ी रूकी हम लौट कर सम्मेलन वाले स्थान पर आ गए थे। लोगों के वक्तव्य चल रहे थे और मैं सोच रही थी कि नवें विश्व हिंदी सम्मेलन का दक्षिण अफ्रीका में आयोजन होना एक विशेष महत्व रखता है। हम सब जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका महात्मा गाँधी की प्रारम्भिक कर्मभूमि रहा है। 1915 में लगभग छियालीस साल की आयु में जब वे भारत लौटे, तब तक दक्षिण अफ्रीका में कई व्यावहारिक प्रयोग कर चुक थे। प्रदर्शनी में एक पुस्तक देखी पन्ने पलटे तो जो चन्द पंक्तियाँ पढ़ी उनमें लिखा था “यदि स्वराज अंग्रेजी पढ़े-लिखे भारत वासियों का है और केवल उनके लिए है तो सम्पर्क भाषा अवश्य अंग्रेजी होगी। लेकिन यदि वह करोड़ों भूखे लोगों, निरक्षर लोगों, निरक्षर स्त्रियों और सताए हुए अछूतों के लिए हैं तो सम्पर्क भाषा केवल हिन्दी ही हो सकती है। मैं मन ही मन नारा लगाती हूँ हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है।

विश्व हिन्दी सम्मेलन का यहाँ होना उन्हें याद करना और हमें याद करवाना दरअसल एक कृतज्ञ राष्ट्र की भावांजलि ही है।